
इस महान खिलाड़ी के लिए शब्द काम हैं...इसलिए तस्बीरों से बहुत कहा जाए तो ठीक रहेगा...क्यूंकि भारत को विश्व विजेता बनाने का श्रेय इस महान खिलाड़ी को जाता है, जो मैदान में कर दिखाया वो जग जाहिर है.....पत्रकारों ने अनगिनत कालम लिख डाले, लेकिन मैंने सोचा तस्बीर भी बहुत कुछ कहती है इसलिए आपके साथ शेयर कर रहा हूँ , भारत की विजय पर महेंद्र सिंह धौनी कुछ तस्वीरें......! विश्व विजेता टीम का कप्तान--महेंद्र सिंह धौनी !