रविवार, 28 दिसंबर 2008

"Story—An Embarrasing need


"Story—An Embarrasing need

There is a need for some one or something in everybody’s life. But the thing is whether you are able to get the thing or not. This need makes us do many things which we never want to do.
This is a true story about a Goan girl who wanted some one who could understand her and support her. About some years back, I had gone to Goa on a pleasure trip. There, one fine evening, I was strolling on the seashore. The sight of the sunset was wonderful as red rays of the sun covered the sky like a red sheet. On the far end there was a rock standing out from the shore as if it were trying to touch that shallow waters of the sea. On the rock sat a girl looking towards the sky giving a blank look as if she was able to see the other world.
As I went close to he, I was able to see her empty deep eyes. I tried to talk to her but could not gather the courage, so I went back to the resorts lost in the thoughts of the girl. As the night passed, I was still sitting in my armchair thinking about the girl’s eyes and her beautiful face. The knock on the door awakened me from my fantabulous dream. As I opened the door the fairy was standing in front of my. She looked like a dream I asked her to come in. she hesitated but some how with her soft and petal like foot she walked in.
she told me she was the guide I had asked for and introduced herself as Sherlie Alberque. I asked her to wait to wait as I ahd to get ready. She sat on the sofa with the blankness in her eyes again coming up. I got ready and came out to see her lost in thoughts as if trying to touch the sky while remaining on the earth. I woke her from her unknown thoughts first we went to a nearby church. There we both knelt down to pray. After a few moments I could hear her sobs. I somehow gathered the ourage and asked her the reason for the cyring and for the blankness and deepness in her yes. She stated at me as if I had committed a grave mistake by asking her. A littler tremble shook me. She very politely told me that though she did not know the reason but some how he felt that she could believe me. This was my first stepping stone.

Then started a long but pleasure trip in to her past. Her father’s name was James Alberque and her mother’s name was Susan Alberque. James was a tourist guide. He went in the morning. His returning time was known to God only. Susan used to run a tea stall. So she also had no time and unknowingly neglected her daughter. Sherlie used to feel very lonely as there was no one with whom she could play or share her feelings. Since her parents also had no time for her she needed someone with whom she could share her joys, her sorrows and who could understand her thoughts and feelings. This all happened when she was in Sir Lawrence Public School in Eleventh Class.
During that time she met a boy in her class whose name was Sebastian. He liked her. But she hated his flirting nature and his unruly activities. He even told her that he loved her. But she told him that he was not the guy she wanted and that she even hated his presence. In the same class was another boy who was of jolly nature and liked to enjoy each and ever moment of life. He managed to ask her, why was she so shy and reserved. She was so embarrassed as no one had asked her this question before. She somehow managed to change the topic. Hence grew their friendship as time passed. The name of this boy was Joseph D’costa. Though she had many friends she was close to Joseph and with his relation came the first change in Sherlie’s life. From a shy and reserved kind of girl she became a bold and jolly girl. One day while strolling on the sea shore she saw two boys who were busy trying to build some thing from sand. She watched them for some time. She went home lost in the thoughts of one of them. Day and nights she was thinking about him. After a through research she came to know that he was in her school, one year senior to her and his name was Andy Gomes. Though she met him daily she could not tell him that he was the person she needed.

Anyway as time passed she forgot hi and her schooling also came to an end. Now she was a college going teenager. In the first year of college. She mad many friends. Among them was boy called Neol. As time went by Sherlie and Neol came close and became intimate friends. For Neol it was a dream come true as he like her the very first time he saw her he even took her home and introduced her to his mother Sherlie also had full faith in Neol, but she did not love him. She saw him just as a friend. One day during holidays she came to meet Neol. During the conversation Neol came to know Sherlie’s past. She also had the habit of writing diary. Neol had read the diary without her permission. That was the end of their friendship. After some time, she asked him to leave her home. But he pulled her by hand and asked her to sit for some more time. As she was not ready, she released her hands and said goodbye to him forever.. later she came to know Neol had committed suicide by jumping into the sea. This incident shook her and she started doing things which she herself hated. Some how she came out of the trauma. Since them she has been waiting for someone. The most embarrassing and pitiful thing is that none of the people in her life were able to understand what she wanted nor did she tell any one, except Jospeh. But he was lost in the past.
After hearing her story. I got the answer for the deep blankness in her eyes.

शनिवार, 27 दिसंबर 2008

'मुल्क एक हुकूमते अपनी - अपनी '


पाकिस्तान में अभी कई समानांतर हुकुमतू का जोर चल रहा है शायद वह अपनी पैदाइश के बाद पहली बार इतने बड़े संकट में है की उसे ख़ुद नही पता की उसे क्या करना है, क्या कहना है।
पाकिस्तान में राजनीतिक नेत्रत्व हमेसा से हाशिये पर रहा है। मुल्क में इस समय कई समानांतर हुक्मरानू के होने से हालत बड़े विकट दिखाए पड़ रहे हैं। हमारे देश को इस सबका खामिआजा भुगतना पड़ रहा और भारत हमेशा से ही इसकी मार झेलता आ रहा है। फिलहाल वहा पर पहली रस्थ्रपति ज़रदारी और प्रधान मंत्री गिलानी की है, दूसरी सेना प्रमुख जनरल कियानी की है, जो वास्तव में आज पकिस्तान में सबसे ताक़तवर शक्शियत है, तीसरी ताकत वे कट्टरपंथी या मज़हबी हैं, जिंहूने पाकिस्तान को तबाह कर के रख दिया है। इन सब से ऊपर आई एस आई है जो लोकतंत्र की टाँगे तोड़ने पर लगी हुई और इन सबकी लगाम अमेरिका के हाथ में है। आर्मी चीफ कियानी कुछ समय पहले आई एस आई के मुखिया हुआ करते थे लेकिन नॉर्थ वेस्ट फ्रोंतिएर में जो हालत हैं उनकी वजह से सेना और आई एस आई में बीच थोडी तकरार जरूर है। खाशकर सेना ने जब वह पर कत्तार्पन्थियू के ख़िलाफ़ जाने का मन अम्रीका सेना के साथ किया तो तबके आई एस ई और मजहबी संघठन सेना से थोडी दूरी बनाए रखे हुए हैं। hआलात बेकाबू होते जा रहे हैं। राष्ट्रपति ज़रदारी को यही नही पता की मुल्क किस सब्द का नाम है।

उनका पिछला रिकॉर्ड खंगाला जाए तो सब कुछ पता चल जाएगा। वे कितने ईमानदार, मेहनती सच्चे हैं सब जानते हैं। इसमे शंका है जैसे तैसे सौदा कर उन्हूने अपने ऊपर भरष्टाचार के अनगिनत मामलू को हटवाया ही साथ ही ये तो मुशार्फफ़ में भी बाप निकले। बेनजीर की दर्दनाक मौत नही होती तो शायद ही इनको ऐसे राष्ट्रपति की कुर्सी के दीदार होते। उनकी नियत पर हम हेशा सक कर सकते हैं इसमे दो राय नही है। फ़िर भी असी इंसान का पता नही जो सुबह का खाना खाकर कुछ और बोलेगा और दोपहर शाम का कुछ और बोल सकता है। अपना एक स्टैंड नही है। भारत की आफियत उनको हज़म नही होती है। अगर युद्ध हुआ तो दोनु मुल्कू को काफ़ी नुकशान होगा। पाकिस्तान की हालत को क्या होगी अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। अभी वहा पर लोगूँ को समय पर तनख्वाह नही मिल पाती है युद्ध के बाद क्या हश्र होगा अल्लाह जाने......

Welcome to Rediffmail:

Welcome to Rediffmail:

शुक्रवार, 26 दिसंबर 2008

पाकिस्तान:- झूठ बोले कौवा काटे


हमारे पड़ोसी देश पकिस्तान को आज़ाद हुए लगभग ६० साल हो गए हैं लेकिन आज़ादी से आज तक उसने भारत के नाक में दम कर रखा है, चाहे वो राजनीतिक बयान बाज़ी हो, दिपक्षीय वार्ता हो, या फ़िर किसी अन्य बात पर अपना पक्ष रखने की बात. मौका देखकर पलटने में वहा के हुक्मरान समय जाया नही करते . पाकिस्तान का बयान बाज़ी का स्तर बहुत ही निम्न स्तर का रहा साथ ही बहुत गैर जिम्मेदाराना बयाहार रहा है। पाकिस्तान में राजनीतिक नेत्रत्व हमेशा से ही हाशिये पर रहा है इसमे कोई शक की कोई गुंजाईश नही है।
इतनी जल्दी और तत्परता वह अन्य चीजू में नही लगाता जितनी भारत के साथ आपसी विचार विमर्श, कूटनीतिक सम्बंद्हू की बातू पर. लेकिन अहम् बात यह है की आज के समय में जब राजनीतिक के बयानू को अन्तराष्ट्रीय पटल पर बड़े ध्यान से सुना जाता हो या लिखा जाता ह. ऐसे में जब सुचना तंत्र के युग में ये बाते बहुत महत्वा रखती है. पहले ऐसा नही होता था. महीनू आम जनता तक पहुचने में लग जाते थे तब तक उस बात का कोई अर्थ नही रह जाता था. पाकिस्तान की हालत हमेशा से दुबिधा से पीड़ित मरीज़ की तरह रही है और यह वह ख़ुद भी अची तरह जनता है. प्रधानमन्त्री और रास्त्रपति दोनू ही अलग अलग बयान जारी करते हैं. भूत्पूर्ब प्रधानमन्त्री ,अन्य जनरल के बयान अलग होते हैं. ऐसे में प्रश्न यह उठता है माने तो किसकी माने और प्रमुख बात क्या माने. इस लिए उसकी हर बात पर प्रश्न चिन्ह लगा रहता है. अभी कुछ दिनू पहले की बात है भुत्पूर्ब प्रधानमन्त्री नवाज़ शरीफ ने माना की कस्साब पाकिस्तानी है और अबुसके दो दिन बाद बयान आता है की नही ऐसा नही है. कत्तार्पंधियौं और सेना के दबाव में आकर से ऐसा कर बैठे. आई एस आई चीफ को भारत भेजने के मामले में भी ऐसा ही हुआ. ऐसे में इन लोगू पर कितना यह्कीन किया जाए. जो देश की बागडोर सँभालने की बात करते हैं, उनका यह हाल है. छोटे बचू की तरह अपने बयानू को कुछ ही पल में बदल डालते हैं.
सबसे बड़ी समस्या वह सेना की रही है फ़िर भी कत्तार्पन्थियौं जो अब सीधे सरकार पर हावी हो रहे है. सेना की वह एक तरह से सरकार चलती है. और सेना आधे से ज्यादा फैसले ख़ुद तय करती है. सबसे बड़ी बात और ख़ास यह है की सेना पकिस्तान की विदेश नीति तय करती है. हुकूमत या आम जनता तो सिर्फ़ मूकदर्शक बनी रहती है. सेना के फैसले हमेसा कठिन और ताना तनी वाले होते हैं. सेना हमेसा युद्ध की सोचती है. वैसे भी वह की सेना ४ बार मार खा चुकी है हमसे. इसी बौखलाहट में वो आज तक है. वह क्योँ भूलेगी उस मार को. नतीजा यह रहा की परोक्ष युद्ध थोरा हुआ है उसने. आई एस आई और अन्य जिहादी गुट जैसे लश्कर,जैश,इख्वान,ज़माद उल दावा हो या अन्य कोई गुट सब एक जबान बोलते हैं वो है जिहाद. यह जिहाद पता नही कौन से किताब में लिखा है की निर्दोष निह्ठे लोगू को कत्ले आम कर दो. उनकी रोज़ी रोटी इसी से चलती आई है । भारत के ख़िलाफ़ कम करने में वह पर उनको शाबाशी और ईनाम दिया जाता है. इस तरह की हर्कतू कर वो अन्तराष्ट्रीय पटल पर अपनी कई दफा बेईज्ज़ती करवा चुका है. मगर बेशर्मी की हद होती है जो पकिस्तान और उसके हुक्मारानू, सेना पर लागू कटाई नहिः होती है. वह की आवाम भी जानती है इस तथ्य को लेकिंग वो क्या करे ? आज तक वह की आवाम कत्तार्पन्थियौं, सेना,पुलिस की डर से खुलकर सामने नही आ पाई है.
बयानबाजी या कोई बक्ताब्या सरकार की तरह से आने पर उसका एक महत्व होता है. एक एक सब्द के टोल कर बोला जाता है. उसका एक मतलब होता है. एक शब्द कई लोगू के दिमाग की उपज होती है तब जाकर वह नेता तक पंहुचा है. अंत में नेता के विवेक पर आधारित होता हाही की कितना तोडे-मरोड़े उस बयान को. अधिकतर यही होता है. जो लिखा गया हो या "ब्रीफ" किया गया हो उसी को वो बोले. लेकिन पकिस्तान के हुक्मरानू के बीच ऐसा कुछ नही दीखता. खासकर भारत के साथ सम्बंद्हू को लेकर वह बिल्कुल भी भरोसेमंद नही रहा. इन सब चीजू से आपसी बिश्वास पर शक की निगाह रहती है. जिसकी कोई दावा नही होती है. अमेरिका उसको पूरी कोचिंग देता है बयान बाज़ी की कोचिंग क्योँ नही देता है. उसने अपना उल्लू सीधा कर लिया अपनी सेना को वह पर उत्तारकर. आतंकवाद के नाम पर वो किसी भी देश में घुश जाता है लेकिन अपनी जरूरातू को पुरा करने के लिए. इराक़ ,अफगानिस्तान,वियतनाम में हम उसे देख चुके हैं. वह के हुक्मरान सेना और आई एस आई के अधिकार्यौं से घिरे रहते हैं. कोई रस्त्राध्यक्ष आएगा तो हमारे देश में कुछ और भाषा बोलता है और वह जाकर कुछ और बोलता है पता नही कौन सा मंत्र पढ़ते हैं जो ऐसा जो जाता है. कुल मिलाकर बयान बाज़ी बहुत ही निचले स्तर की रही है पकिस्तान की. आज की पढ़ी लिखी आवाम को समझना चाहिए की उनके लिए क्या जरूरी है क्या नही और ऐसे हुक्मारानू को सबक सिखाना चाहिए । क्यूंकि सब अमन और विकास चाहते हैं खून खराबा नही. ..

गुरुवार, 25 दिसंबर 2008

“BREAD PAKODA-:I know how to make it now”

December 25th, year 2008, Day Thursday. Holy day X-Mas is being celebrated in all over the world. Nice festival. Touchy day for everyone. I had off on previous night. So I got the time to wake up early in the morning. It was around 4 o clock I guess… after that I tried to enter famous room of any home Rosoi Ghar alias Kitchen to have some blast there. I know how to make Tea but not the special one, Aumlate only boiled one not another mixture type. Today I thought to make a different . as I feel cooking is an art itself. Suddenly I felt there should be male oriented dish. That is none other than ‘Bread Pakoda’. Ooops look at this name Bread=which is important for any human being and Pakoda=don’t know the meaning but I guess its male name not female. As I cook to enjoy. Hey here not involvement of female ok…? Cooking a female is other business…ha ha ha but I shares this with my ‘shore lass’. She was laughing in installments like ha aha he ahha ha. Jab male cooking karte hain to female aise hee hastee hai I guess…isn’t? any way finally I was inside kitchen to have some Bread Pakoda. I had seen to making Bread Pakoda before to mama, Halwaee or some where else many times. So like butcher I took knife and cut 5-10 pieces of bread in Triangle shape. But the question in my mind was ringing why we cutting in triangle mode why in round or in square or any other mathematical symbol. Which I don’t know much as my “GANIT” or Math is always under cover. I got ‘0’aka zero out of 100. which is really provable for me. You know why? Because my teacher always used to tell me you got “Anda” Murgi ka Anda and now cook & have it. And I liked Andaa always. Its realy tasty and healthy for the body. Egg created special respect inky mind so when ever I got the ‘Andaas in class I was happy that at least no one got it except me its means its unique. Which always in my mind. Due to that Andaa I stopped thinking much. And I got oil in to pan in which boiling immensely. I put one piece of two cut bread pieces in the liquid of pulse meal with spices fully and put in the pan. And you know, it was fantastic Art I guess… I made around 20 pieces which were enough for family members. In between my mom was with me, she taught how to put , pour and cook… but my younger kin did not like and he perfectly deny to have it and gone outside. My father was also not happy with this great process. Only my mom was taking interest with me in this great making of Bread Pakoda. But I don’t care all these…things. I know very well what to do , how to do. I enjoy in every thing making good. Infact cooking is not in my list of hobbies. Bu its part of home activity so I respect it. In the last I made around 14-15 bread Pakodas. And you know they were superb, smart, beautiful, elegant, energetic and sexy food. Ooops isn’t? yes it is…I served to Grand Maa, Mama, Papa with other stuff. Unfortunately not for my self. I had 3 or 4 pieces of simple bread with milk and tea but not Bread Pakodas. Because I am suffering from cough and neck pain. So this was my first date with Bread Pakoda and finally I made it successfully for others not for myself…….





बुधवार, 17 दिसंबर 2008

एथिकल हाकिंग पर कोर्स.....


New course has been offered which is part of todays computer technology.As day by day demand is increasing of Computer solution and hacking. Course on “ethical hacking” has been offered in United Kingdom. Course is offering members of the public the chance to learn how to become a professional computer hacker - without ever leaving the house.
The lessons in so-called “ethical hacking,” which is used by internet security companies to counter computer crime, are being offered as a distance learning course by the International Correspondence School.
Ethical hackers — also known as “white hats” — focus on understanding the methods used by criminals, and test computer systems for weaknesses that could leave them open to attack. They often conduct dummy raids and penetration tests to discover the security of a client’s system.
Students will be taught a number of skills, including how to run denial-of-service attacks and the tricks of social engineering often used by hackers — as well as being shown how to create viruses.

मंगलवार, 16 दिसंबर 2008

बुश को जूता क्योँ मारा ......

एक ऐसे देश का राष्ट्रपति जो अपने आप को सुपर पॉवर की संज्ञा देता हो,एक ऐसा देश जो बिश्व में अपना बर्चास्वा कायम करना चाहता हो, और जिसको देख कर दूसरे देश अपना आदर्श मानते हो कई चीजौं में,जिसने अपनी ताकत की वजह से अर्थ्ब्यावास्था को कंट्रोल कर रखा है,जो जब चाहे किसी देश पर बात मनवाने का प्रेशर दल सकता है...कुल मिलकर बिश्व का सबसे बड़ा ताकत वर देश अमेरिका. उस देश के राष्ट्रपति के ऊपर अगर ऐसे कोई जूते फैक के मारे और वो देखता ही रह जाए. चाहे मजबूरी हो या लाचारी आख़िर जूते तो लग ही गए. इस कदर सोचा भी नही होगा उन्हूने की बेआबरू हो कर निकलेंगे. जूते भी उस देश में जहा पर अपनी भर पुर दादा गिरी दिखाई और वो भी आम जनता में नही बल्कि प्रधान मंत्री के सामने. इस प्रक्रिया में दूसरा जूता प्रधान मंत्री के हातू को भी छु कर गया...क्यूंकि वो मेहमान राष्ट्रपति को बचने की कोसिस कर रहे थे और करते भी क्योँ नही...आख़िर वो सबसे शक्तिशाली राष्ट्रपति जो हैं.....और आप जब वो भाषण दे रहे होऊं तो आप खड़े नही रह सकते इसी का फायेदा तथाखातित पत्रकार ने उठाया....खैर जूता मारा भी पत्रकार ने. हिम्मत है उस सख्स की जिसने ये हिमाकत की. पता कब से और कितने गुस्से में वो जल रहा होगा...जब ये वाकिया हुआ में रात्रि शिफ्ट में था और जैसे ही ख़बर आई विसुअल की मांग होने लगी. और हमने विसुअल भी दे दिए. और इतिहास के पन्नू में ये घटना बिना रंग के लिखी गयी. क्यूंकि वही इराकी जूते सद्दाम हुसैन की सत्ता गिरते समय दूसरे थे और आज वही इराकी जूते उससे इंसान को जूते मार रही थी जिसने कभी सद्दाम हुसैन की मूर्ति को जूते मरने को बिबस कर दिया था बुत था जो भावनाए दूसरी जो बदली. इसलिए कहते हैं वक्त का पता नही कब क्या हो जाए और ये कोई गारंटी नही की आप शक्तिशाली हैं तो आप सुरक्षित हैं...कभी और कही भी हो सकता है. कहा गई सीक्रेट सर्विस कहा गई वो अमेरिकन पुलिस जो राष्ट्रपति को किले की खातिर घेर के रखती थी. ...दूसरा जूता मरने तक वह उसके पास कोई नही आ पाया..और बुश को कहना पड़ा की ऐसे लोग अपना ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसी हरकते करने से नही चुकते हैं. और साइज़ भी बता दिया बुश ने वो भी परफेक्ट १०. मगर ये उनको ही पता है की जूते खाना कितने फक्र की बात है. वो भी इस कदर. ..बिदाई के सब्दौं के साथ.

सोमवार, 15 दिसंबर 2008

Unscheduled visit of British PM Gordon Brown….

British PM suddenly visited India & Pakistan and shows his anguish towards Pakistan over the terrorism acts which are being operated by there. But its clear message to Pakistan now. Pakistan to has to take positive step against the ultras. World knows who is going to spread and from where they are being hutched. Brown said ‘75% Terror Attacks In UK Linked To Qaida, Pakistan’ which is very important as far terrorism is concerned. But the question why Pakistan makes pretend to defend from the world. Even, Over three-fourths of terrorist attacks investigated in the UK had al-Qaida and Pakistan links, British prime minister Gordon Brown said during a whistlestop tour of India and Pakistan on Sunday. His comment became the latest blow to Pakistan which is trying hard to distance itself from the Mumbai attacks. After meeting PM Manmohan Singh, Brown said, “The group responsible for the attacks is LeT and they have a great deal to answer for.” After Indian he went to Islamabad, he launched a $9 million counter-terrorism programme there with Pakistan. Brown also told Pakistan that it was time for action, not words. He asked both countries to let British investigators question terror suspects. In India, he asked for British investigators to be given access to Ajmal Amir Kasab. UK investigators have already been given a great degree of access to the probe. Whatever but its for the world now to do some thing for paksitan. And its good time for India as well to pressurized the Pakistan internationally. Because no one wants to listen this word of “Terrorism” .

रविवार, 14 दिसंबर 2008

मिस वर्ल्ड मिस रशिया चुनी गई और मिस इंडिया पारवती ताज से एक कदम दूर रही..aउर अब उनका कहना है की जूरी का फैसला ग़लत था....देखा जाए तो मिस वर्ल्ड पेजेंट हमेसा से विवादस्पद रहा है, चाहे वो रैंप पर गिरने का मामला हो या फ़िर ग़लत पर्तियोगी का चुनने का मामला हो....कभी कभी तो सम्बंद्हू को टाक पर रख कर खिताब पर कब्जा करने की

गुरुवार, 11 दिसंबर 2008

ये आपको भी पता होना चाहिए

You should know it……

This is the story about four people named EVERYBODY, SOMEBODY, ANYBODY & NOBODY. There was an important job to be done and everybody was sure that somebody would do it. Anybody could have done it, but Nobody did it.
Somebody got angry about that, because it was everybody’s job and Everybody thought that Anybody would do it. But Nobody realized that Everybody would not do it. It ended up with Everybody blaming Somebody, when actually no body accused ANYBODY….

बुधवार, 10 दिसंबर 2008

दोनू मुल्कू के आवाम को लड़ना होगा अपने हुक्मरानों के ख़िलाफ़...


मुंबई में हालिया हमले में पाकिस्तान के हाथ होने की जो बात सामने आ रही हैं उसमे कोई शक की गुंजाइश नही रह गई है,और उसकी नियत क्या रही है क्या होगी इस पर भी शक किसी को नही है। सारा विश्व जानता है कौन किसने क्या किया?लेकिन इस हमले ने एक बात साबित कर दी वो है लोगू का गुस्सा ! जो खुलकर सड़क पर उतर आया. लोग अपने घर से निकलने से पहले ये सोचने लगते हैं की जाए या न जाए, और चले गए तो क्या वे सुरक्षित हैं? दुष्यंत कुमार की गजल का शेर याद आ रहा है ...
"इस शहर में कोई बारात हो या बारदात
अब किसी भी बात पर खुलती नही हैं खिड़कियाँ"
इस सबका नतीजा ये देखने को मिला की हमारे सुरक्स्य के जिम्मेवार राज्नीतिग्यौं को तुंरत हटाना पड़ा. मुख्या - मंत्री से लेकर उपमुख्यमंत्री तक को बदलना पड़ा. वही पाकिस्तान के ऊपर इंटरनेशनल प्रेशर की वजह से दिन प्रतिदिन वो अपना स्टेटमेंट बदल रहा है. इससे साबित होता है उसकी कारगुजारी किस तरह की है.लेकिन एक बात है वो है दोनू देश के आवाम अमन चैन चाहती है. कुछ लोग हैं जो ऐसा कर अपनी राजनीतिक रोटिया शेक रहे हैं. वही पाकिस्तान के लिए यह एक अच मौका भी है कट्टर पंथियौं के ख़िलाफ़ करवाई करने का. वही उसे आतंकवाद मामले में भारत के साथ हाथ मिलाकर, कंधे से कन्धा मिलाकर चलना चाहिए. ये दोनू देश के लिए फायदे मंद होगा. युद्ध में शामिल होना आक के हालत को देखकर ठीक नही होगा. क्यौकी दोनु देश परमाणु संपन्न देश हैं। ...
ये चार पंकितियाँ मैंने तहसीन मुनव्वर जी के "बेसाख्ता" में पढ़ी थी जो आ आज के लिहाज से ठीक प्रतीत होती है...क्यूंकि दोनु देशौं की आवाम अपने हुक्मरानू से परेशान है...


"तुम भी हो मुसीबत में, हम भी हैं मुसीबत में,

तुम जीते हो दहशत में, हम जीते हैं दहशत में,

मिल-जुल कर लड़े आओ, नफरत के जुनूनी से,

तुम अपनी हुकूमत में, हम अपनी हुकूमत में।

इस चुनाव ने कांग्रेस और भा ज पा दोनु की हवा निकाली है....


इस चुनाव ने कांग्रेस और भा ज पा दोनू की हवा निकाली है....

पाँच राज्यौं के चुनाव रिजल्ट पर गौर करे तो राजनीती के दो धुरंदर डालू कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी कल इए यह एक सेमीफाइनल नही बल्कि नींद से जागने का अलार्म था. कौन क्या होगा? कसी होगा? ये आने वाले दिनू में दिखाई देगा. रही बात लोकसभा चुनाव की तो पाँच राज्यौं से जो ७३ लोकसभा सीटू के माई - बाप तो बन सकते हैं परन्तु पुरी लोकसभा का आईना होंगे इसमे शक की पुरी गुन्जाईस है लोकतंत्र में चुनाव होना अची बात है, और उससे अच्छी बात है राजीन्तिक डालू और नेतू का जनता के प्रति जवाबदेह होना।

एक बात देखने को मिली राजधानी दिल्ली में जैसे कयास लगाये जा रहे थे उसके बिपरीत चुनाव रिजल्ट आए. इससे साफ़ झलकता हाही लोगू ने कार्य को बोट दिया है न की मुद्दू को. रही बात लहर की तो इससे न तो कांग्रेस की राष्ट्रब्याप लहर पैदा हुई है न ही भारतीय जनता पार्टी की. यहाँ पर कांग्रेस को थोड़ा जोश मिला है तो भारतीय जनता पार्टी का अतिविश्वास होना उसी को झटका दे गया. सही कहे तो दोनू डालू की हालत पसीने पसीने जैसी हो राखी है वो भी राजधानी के इस शर्दी के मौसम में. कुल मिलाकर देखे तो छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस से बेहतर काम किया है और इसका फल चुनाव में देखने को भी मिला वही दिल्ली में विकास काफी हुआ मगर बाहरी इलाकू को छोड़कर. अब देखना यह है की शील सरकार कितना ध्यान भाहरी इलाकू में लगाती है. वही मिजोरम में जोरम ठंगा को सत्ता से बहार कर फ़िर से जनता ने विकास न कर पाने की सजा दी है. सही कहे तो जनता का या फ़ैसला लोकतंत्र के लिए अहम् साबित होगा. (इंग्लिश से हिन्दी कन्वर्टर प्रयोग करने की वजह से कुछ गलतिया हैं इसलिए माफ़ी चाहूँगा)

Дели: правительство Индии вводит запрет на 59 китайских приложений, включая работу Tiktok в Индии, в том числе UC Brozer

-Collab на Facebook может заменить Tik Tok, может скоро запустить Collab в Индии -Решение заставило китайские технологические компании сд...