एक ऐसे देश का राष्ट्रपति जो अपने आप को सुपर पॉवर की संज्ञा देता हो,एक ऐसा देश जो बिश्व में अपना बर्चास्वा कायम करना चाहता हो, और जिसको देख कर दूसरे देश अपना आदर्श मानते हो कई चीजौं में,जिसने अपनी ताकत की वजह से अर्थ्ब्यावास्था को कंट्रोल कर रखा है,जो जब चाहे किसी देश पर बात मनवाने का प्रेशर दल सकता है...कुल मिलकर बिश्व का सबसे बड़ा ताकत वर देश अमेरिका. उस देश के राष्ट्रपति के ऊपर अगर ऐसे कोई जूते फैक के मारे और वो देखता ही रह जाए. चाहे मजबूरी हो या लाचारी आख़िर जूते तो लग ही गए. इस कदर सोचा भी नही होगा उन्हूने की बेआबरू हो कर निकलेंगे. जूते भी उस देश में जहा पर अपनी भर पुर दादा गिरी दिखाई और वो भी आम जनता में नही बल्कि प्रधान मंत्री के सामने. इस प्रक्रिया में दूसरा जूता प्रधान मंत्री के हातू को भी छु कर गया...क्यूंकि वो मेहमान राष्ट्रपति को बचने की कोसिस कर रहे थे और करते भी क्योँ नही...आख़िर वो सबसे शक्तिशाली राष्ट्रपति जो हैं.....और आप जब वो भाषण दे रहे होऊं तो आप खड़े नही रह सकते इसी का फायेदा तथाखातित पत्रकार ने उठाया....खैर जूता मारा भी पत्रकार ने. हिम्मत है उस सख्स की जिसने ये हिमाकत की. पता कब से और कितने गुस्से में वो जल रहा होगा...जब ये वाकिया हुआ में रात्रि शिफ्ट में था और जैसे ही ख़बर आई विसुअल की मांग होने लगी. और हमने विसुअल भी दे दिए. और इतिहास के पन्नू में ये घटना बिना रंग के लिखी गयी. क्यूंकि वही इराकी जूते सद्दाम हुसैन की सत्ता गिरते समय दूसरे थे और आज वही इराकी जूते उससे इंसान को जूते मार रही थी जिसने कभी सद्दाम हुसैन की मूर्ति को जूते मरने को बिबस कर दिया था बुत था जो भावनाए दूसरी जो बदली. इसलिए कहते हैं वक्त का पता नही कब क्या हो जाए और ये कोई गारंटी नही की आप शक्तिशाली हैं तो आप सुरक्षित हैं...कभी और कही भी हो सकता है. कहा गई सीक्रेट सर्विस कहा गई वो अमेरिकन पुलिस जो राष्ट्रपति को किले की खातिर घेर के रखती थी. ...दूसरा जूता मरने तक वह उसके पास कोई नही आ पाया..और बुश को कहना पड़ा की ऐसे लोग अपना ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसी हरकते करने से नही चुकते हैं. और साइज़ भी बता दिया बुश ने वो भी परफेक्ट १०. मगर ये उनको ही पता है की जूते खाना कितने फक्र की बात है. वो भी इस कदर. ..बिदाई के सब्दौं के साथ.
2 टिप्पणियां:
juta isliye mara kyonki bam nahi tha, narayan narayan
hahaha caption acha laga or last line b
एक टिप्पणी भेजें