रेड बुल टीम के मौजूदा फ़ॉर्मूला वन चैम्पियन सेबेस्टियन वेटेल ने भारत में पहली बार आयोजित की गई इंडियन ग्रां प्री रेस जीत ली है.
ग्रेटर नॉएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में रविवार आयोजित हुई इस रेस में वेटेल ने अपने बेहतरीन फॉर्म को बरकरार रखते हुए 1:30:35:02 का समय लेते हुए इस प्रतियोगिता को जीता.
इस जीत के साथ ही सेबेस्टियन वेटेल ने इस साल आयोजित की गईं फ़ॉर्मूला वन रेसों में अब 11वीं बार पहला स्थान हासिल कर लिया है.
भारत में पहली बार आयोजित की गई इस तरह की रेस में जेंसन बटन को दूसरा स्थान जबकि फेरारी के फर्नान्डो अलोंसो को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.
पूर्व विश्व चैम्पियन माइकेल शूमाकर रेस में पांचवे स्थान पर रहे जबकि सहारा फ़ोर्स इंडिया के एड्रियन सुटिल नौवें स्थान प्राप्त कर सके.
भारत के नारायन कार्तिककेयन जो की हिस्पानिया रेसिंग की तरफ़ से हिस्सा ले रहे थे उन्हें 17वें स्थान से ही संतोष करना पड़ा.
इस बीच फेरारी के फेलिपे मासा के लिए पहली भारतीय ग्रां प्री फ़ॉर्मूला वन प्रतियोगिता उतनी शुभ नहीं रही.
मासा की रेस के मध्य में लुईस हैमिल्टन की कार से टक्कर हुई और उसके थोड़ी ही देर बाद उन्हें रेस बीच में ही त्यागनी पड़ी.
सितारों का जमघट
रेस ख़त्म होने के समय भारत के नामचीन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने झंडी दिखा कर सेबास्टियन वेटेल को विजेता घोषित किया.
दिल्ली के पास नोएडा में बने बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में दुनिया भर के टॉप खिलाड़ियों, बॉलीवुड और अंतरराष्ट्रीय हस्तियों का जमावड़ा लगा रहा.
इस रेस को देखने और बाद में होने वाली पार्टी के लिए कई बड़ी हस्तियाँ आई हैं. विदेश से गायिका लेडी गागा आई हुई हैं तो भारत से सचिन तेंदुलकर, शाहरुख़ खान और सानिया मिर्ज़ा जैसी हस्तियाँ पहुँची हैं.
कुल 12 टीमें फ़ॉर्मूला वन में हिस्सा ले रही हैं जिसमें रेड बुल, मक्लेरन, फ़रारी, मर्सिडीज़, टीम लोटस, रेनॉ, जैसी टीमें हैं. फ़ॉर्मूला वन में एक भारतीय टीम भी है- सहारा फ़ोर्स इंडिया.
Courtesy:- BBC
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें