
आधुनिक समुद्री लूटेरे समुद्री लूटेरे जो न सिर्फ़ एक खतरनाक खेल खेलते हैं बल्कि ये अन्तराष्ट्रीय गिरोह का खास हिस्सा भी रहे हैं. पिछले कुछ दिनू से हम इन पैरेट्स के बारे में सुनते आ रहे हैं और पढ़ते आ रहे हैं और ये भी सुना की ये लोग सोमालिया के रहने वाले हैं...जिनके पास अत्याधुनिक हथियार और कुछ छोटी छोटी नाव हैं, सोमालिया एक ऐसा देश जो १९६० में इटली से आजाद हुआ और अफ्रीका एक हिस्सा बना....अभी सरकार के नाम पर वह पर सिर्फ़ टी फ जी यानि त्रंजिस्नल फेडरल गवर्नमेंट नाम का कमजोर संघठन है जिसने अपने आप को सरकार घोषित किया हुआ है...और ऐसे ही कई हिस्से इस देश के अलग अलग गैंग के इशारे पर अपना वजूद बचाए रखे हुए हैं...अब ये छोटे छोटे गैंग विश्व के लिए खतरा बनते जा रहे हैं.. क्यूंकि हर देश के ब्यापारी जहाज़ अदेन की खड़ी से गुजरते हैं कोई तेल तो कोई खाना या अन्य चीज़िएँ ले जाते हैं, और जैसा की हमने सुना
और देखा समुद्री जहाजू को ये लूट रहे हैं और फ़िर फिरौती के रूप में मोटा पैसा ले कर छोड़ते हैं...जो न सिर्फ़ उस देश के लिए खतरनाक है बल्कि आने वाले दिनू में और अधिक विश्व व्यापार को प्रभावित कर सकते हैं...अभी विश्व का सबसे बड़ा तेल टेंकर इनके कब्जे में हैं. अदन के खादी में ये सब खतरनाक खेल इनके द्वारा खेला जा रहा है...इनको पता है पानी में इन्स्सन बच तो सकता नही इसलिए मजबूरन इनको मुह मागी फिरौती मिल जायेगी...पिछले कुछ दिनू स्ताल्ट वेस्सेल बड़ी मुश्किल से इनके चंगुल से मोटी रकम दे कर छूटने में कामयाब हुआ था इसमे काफी भारतीय थे....इन लूतेरोउन को जल्द नही रोका गया तो ये आने वाले समय में और खतरनाक हो सकते हैं......

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें