
ये आप ऊपर जो फोटोग्राफ देख रहे हैं इसे विश्व का सबसे ख्याति प्राप्त इनाम मिल चुका है । जिसे पुलित्ज़र इनाम कहा जाता है और जिसने ये फोटोग्राफ खीची है उनका नाम है केविन कार्टर ।ये फोटोग्राफ सूडान देश की है जहा पर १९९३ में आकाल पड़ गया था और उसी अकाल के प्रभाव के कारन हमें ऐसी हालत देखनी पड़ी है॥ पीछे बैठे गिद्ध बच्चे के मरने का इंतज़ार कर रहा है जिससे वो उसे नोच- नोच कर खा सके...
इससे भी बड़ी दुखद बात ये है की श्रीमान केविन कार्टर के फोटो खीचने के ३ महीने के उपरांत उन्हूने दुखी हो कर डिप्रेशन के कारन आत्मा हत्या कर ली....दिल को झकझोर देने वाले इस मसले से इंसान को सबक लेने की जरूरत है , और जल्द कोई ठोस कदम उठाने की सख्त जरूरत है । आख़िर इस दुनिया में जीने का सबको अधिकार है.......
1 टिप्पणी:
मनोज प्रताप सिंह ! जी हाँ जैसा नाम वैसा कुछ भी नहीं... देखने को..सोचने को... लिखने को... अरे भाई मनोज तुम्हारे पास अच्छा दिल है, लोगो के लिये हमदर्दी है, और क्या चाहिये? इसी तरह लिखते रहो शुभकामना है। मेरे ब्लोग पर देखे लेख टीप्पणी करो, पर CONDITIONS APPLY ?"हे प्रभु यह तेरापन्थ"... पर HEY PRABHU YEH TERA PATH
कृपया visit करे।
एक टिप्पणी भेजें