देहरादून : हरिद्वार जिले को रेड ज़ोन में डाला गया है. वहीं सरोवर नगरी और राजधानी देहरादून को ऑरेंज जोन में डाला गया है. यह नई लिस्ट केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई है. इस बार लगातार कोरोना वायरस के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार अपनी रणनीति में बदलाव कर रही है. किस जिले में क्या हालात हैं कोरोना संक्रमण के उसी अनुसार उस जिले को स्टेटस में डाल रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से तीन मई के बाद जिलों को अलग-अलग जोन के हिसाब से बांटने का काम किया है. केंद्रीय गृह सचिव प्रीति सूदन ने कहा, ‘सभी राज्यों से अनुरोध किया जाता है कि वे चिन्हित किए गए रेड और ऑरेंज जोन जिलों में कंटेनमेंट जोन और बफर जोन का परिसीमन करें और उन्हें सूचित करें. अगर 21 दिनों में किसी जिले में कोई कोरोना मरीज नहीं मिला तो उसको ग्रीन जोन माना जायेगा.लिस्ट में तीन मई के बाद 130 जिलों को जोन, 284 को ऑरेंज और 319 जिलों को ग्रीन जोन में शामिल किया गया है.
डिपो से 50% बसों के संचालन में छूट, लेकिन एक बस में 50% यात्री को ही बैठने की अनुमति है.
सभी तरह की गतिविधियों के लिए अनुमति, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी.
शराब, बीड़ी, पान-गुटखा की दुकानें खुलेंगी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और इस बात का ध्यान रखना होगा कि एक वक्त में दुकान पर 5 लोग ही हों और छह गज की दूरी हो.
किसी भी कार्यक्रम को कराने से पहले प्रशासन की अनुमति लेनी होगी. कार्यक्रम में सीमित लोग ही शामिल हो सकेंगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें