नई दिल्ली : रामायण धारावाहिक जिसे रामानन्द सागर ने बनाया था. जब पहली बार दूरदर्शन पर ऑन एयर हुआ था तो सड़कें ऐसी हो जाती थी जैसे कर्फ्यू लग गया हो. अब कोरोना के चलते दूसरी बार ऑन एयर हुआ है रामायण दूरदर्शन पर. अब लॉक डाउन के चलते सड़कें शांत हैं और चैनल भी बहुत हो गए हैं. लेकिन फिर भी ऐसे दौर में दूरदर्शन को इतना दर्शक मिलना अच्छी बात है.
पौराणिक धारावाहिक रामायण शो ने विश्व रिकॉर्ड बना लिया है. यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि दूरदर्शन ने खुद सूचना दी है. अपने ट्विटर हैंडल से. ट्वीट में कहा गया है ‘रामायण’ के दोबारा प्रसारण ने दुनिया भर में दर्शकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और यह 16 अप्रैल को 7.7 करोड़ दर्शकों की संख्या के साथ दुनिया भर में सबसे अधिक देखा जाने वाला मनोरंजक धारावाहिक बन गया है.’
जब पहली बार ऑन एयर हुआ था रामायण दूरदर्शन पर तो कई लोग बच्चे थे और अब वे बड़े हो गए हैं. और जो बच्चे बाद में पैदा हुए वे भी अब बड़े हो गए हैं. उनको नहीं पता था उन्होंने कभी कभी सूना थे अपने बुजुर्गों, माता पिता से ऐसा होता था. अब वे खुद देख रहे हैं. एक तो उनको रामायण के बारे में जानकारी मिलेगी दूसरा इंसान कहीं न कहीं आध्यात्मिक स्वभाव का होता है.
उसे अपने आप को और अपने अधाय्त्म और रामायण क्या है उसको जानने का मौका मिलता है. वह सोच समझता है. क्योँकि उसके पास अभी समय है. घर में है लॉक डाउन के चलते. टीवी पर किसी भी सीरियल का कोई नया एपिसोड प्रसारित नहीं हो रहा है क्योंकि टीवी धारावाहिक, फिल्मों और वेब सीरिज की शूटिंग 17 मार्च से बंद है. इसके अलावा लंबे समय से लोगों की मांग थी कि रामायण को दोबारा प्रसारित किया जाए. इसलिए सरकार ने किया प्रसारित. अभी लॉक डाउन के दौरान लोग रामायण और महाभारत जैसे पौराणिक धारावाहिकों को काफी पसंद कर रहे हैं. रोजाना सोशल मीडिया पर इसके एपिसोड और दृश्यों की चर्चा होती है. कई परिवारों में बच्चे अब रामायण में बोले गए कुछ शब्दों को प्रयोग कर रहे हैं अपनी रोज की बोलचाल की भाषा में. सोशल साइट पर भी काफी लोग रामायण में बोली गयी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. रामायण में जो कलाकार थे राम, सीता, रावण, लक्ष्मण जैसे कलाकार फिर से एक बार सुर्ख़ियों में आ गए हैं. शुरू के दिन जब शुरू हुआ था रामायण उस दिन एक करोड़ 70 लाख लोगों ने देखा था. अन्य मशहूर धारावाहिक जो उस समय दूरदर्शन पर आते थे जैसे बुनियाद, शक्तिमान, श्रीमान श्रीमती और देख भाई देख भी टीआरपी के मामले में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लॉक डाउन ने पुरानी यादें लोगों की ताजा कर दी है. जब दूरदर्शन मनोरंजन का इकलौता साधन हुआ करता था. फिलहाल 17 मई तक तो लोगों को लॉक डाउन में रहना ही होगा उसके बाद पता चलेगा की क्या लॉक डाउन बढ़ेगा या ख़त्म होगा. ऐसे में रामायण को और दर्शकों के मिलने की उम्मीद है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें