ये है नयाकिम !!
सूडान की मॉडल (नमूनी) है,मतलब, सबसे काली स्किन वाली नमूनी, और तो ठीक है, लेकिन सोच ये रहा हूँ अगर इसको पीलिया हो गया तो कैसे डॉक्टर पता लगाएंगे ?चेहरे , ऊँगली में तो कहीं दिखेगा ही नहीं, और जब तक टेस्ट करेंगे तब तक.........खैर !! या फिर अँधेरे में खड़े कर दिया तो क्या होगा ?हालाँकि इसको सबसे डार्केस्ट स्किन वाली मॉडल घोषित किया गया है-ईश्वर भी इंसान को इस उपग्रह में कैसे-कैसे रूप रंग में भेज देता है? लेकिन अहम बात, सूडान देश का नाम सुन कर में सन्न रह जाता हूँ,
आपको याद होगा, एक बुकर प्राइज विनर फोटोग्राफ था जिसमे बच्चे के आगे गिद्ध बैठा हुआ है भुखमरी से बच्चा मरने को तैयार है और गिद्ध उसको खाने को----वह फोटो सूडान का ही था...हालांकि बाद में जिस फोटोग्राफर को वो बुकर प्राइज ईनाम मिला वह इतना डिप्रेसन में चला गया था उस फोटो को देख कर, की उसने आत्महत्या कर ली.हालाँकि इसके माता-पिता सूडान से कीनिया भागे ,इथीयोपिया अब अमेरिका में हैं. रिफुजी कैम्पों में रहे, गम्बेला में पैदा हुई.जहाँ कभी सूडान में भुखमरी थी, अब भी अधिकतर है ही....गृह युद्ध जारी है. इंसान और सूडान का नाड़बेद (36 का आंकड़ा ) है एक तरह का,वहां से ये लड़की निकल कर मॉडल बन गयी, धन्य हो ! खाने को उस देश के पास पैसे नहीं हैं, पीने को पानी ढंग का पानी मयस्सर नहीं है ऐसे में ये लड़की निकल कर आ गयी...तारीफ !!और हाँ, ऊपर से मुस्लिम आबादी वाला देश !! कहीं मुफ्तियों ने देख लिया तो फतवे जारी कर देंगे इसके के खिलाफ,हालांकि यह एक सफल नमूनी है, कई ब्रांड्स इसके पास हैं और लाखों फॉलोवर हैं सोशल मीडिया में इसके. ऐसे तीसरी दुनिया के देशों से निकल कर आना और फिर सफल होना बड़ी बात है.- तारीफ है !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें