शनिवार, 15 फ़रवरी 2020

भारत का उसैन बोल्ट श्रीनिवास गौड़ा !!

दिल्ली : आखिर लिया संज्ञान खेल मंत्री ने, साई सेंटर में देंगे ट्रायल भारत के उसैन बोल्ट श्रीनिवास गौड़ा, श्रेय दिया अपने दोनों भैंसों को -


दिल्ली : भारत में खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है इसमें कोई शक नहीं है. कहते हैं प्रतिभा कब किस रूप में और किस मौके पर सामने आ जाये कोई पता नहीं होता है. इसी कड़ी में कर्नाटक के एक युवक के बारे में चर्चा की जा रही है कि उसने 100 मीटर की रेस महज 9.55 सेकेंड में पूरी कर ली. दावा किया जा रहा है कि युवक ने उसैन बोल्ट का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मामले पर मीडिया की खबरों का संज्ञान लिया है खेल मंत्री  किरेन रिजिजू ने. सबसे अहम बात जो देखने को खेल मंत्री ने तुरंत  फैसला  लिया और एक  प्रतिभा  को सामने आने  का मौका  दिया, जो हो  सकता  है आने  वाले  समय  में देश  के लिए  मैडल लाये. 
जैसे ही यह खबर मीडिया में आयी खेल मंत्री का ट्वीट आया जो एक अच्छी बात है. दरअसल,  कर्नाटक के युवक श्रीनिवास गौड़ा ने पारंपरिक भैसों की रेस में 13.62 सेकंड में 142.50 मीटर की रेस पूरी की है. यानि 100 मीटर की दूरी सिर्फ 9.55 सेकंड में पूरी की है. इस युवक का वीडियो भी वायरल हुआ है मीडिया और सोशल मीडिया में . श्रीनिवास गौड़ा के वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं और खेल मंत्री को लगातार टैग कर रहे हैं. इसके बाद अब केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट किया है और श्रीनिवास को ट्रायल के लिए बुलाए जाने की बात कही है.
खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'मैं SAI कोचों के द्वारा कर्नाटक के श्रीनिवास गौड़ा को ट्रायल के लिए बुलाऊंगा, एथलेटिक्स में ओलंपिक के मानकों के बारे में लोगों में ज्ञान की कमी है, लेकिन मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि भारत की कोई भी प्रतिभा छूट ना जाए.
रिजिजू ने इसके बाद एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि SAI ने श्रीनिवास से बात की है. उनका रेल टिकट भी करा दिया गया है. सोमवार को यानि  17  फ़रवरी को उनका SAI सेंटर पर ट्रायल किया जाएगा. साई यानि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया जो खेल मंत्रय्लय के अंदर आता है और खेल मंत्रालय साईं में हर खेल के लिए कोचों को नियुक्त करता है देश के लिए खिलाड़ी उन कोचों के मार्गदर्शन में अपनी प्रतिभा को निखारते हैं.      
कर्नाटक के रहने वाले श्रीनिवास गौड़ा की जो खास बात है, वह है उसने सूखे ट्रैक पर नहीं बल्कि पानी से भरे खेत में भैंसों के जोड़े के साथ दौड़कर बनाया है जो अपने आप बहुत मुश्किल है, दौड़ना, भैंसों को कण्ट्रोल करना, स्पीड बनानी और पानी, गीली  मिटटी में दौड़ना उससे भी मुश्किल. इस हालात में अगर वह ट्रैक पर ट्रेनिंग के बाद दौड़े तो रिजल्ट काफी अच्छा आ सकता है और देश को एक बना बनाया एथलीट मिल जायेगा. जमैका के रहने वाले उसैन बोल्ट ने अपना रिकॉर्ड सूखी जमीन पर दौड़कर बनाया था यानि ट्रैक पर. जमैका के उसैन बोल्ट का जलवा   रहा   है ट्रैक पर. उनको दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला एथलीट माना जाता है. बोल्ट ने 100 मीटर, 200 मीटर और 4*100 रिले दौड़ में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रखा है जो अभी भी उन्हीं के नाम है. बोल्ट ने एक बार नहीं बल्कि 11 बार दौड़ में विश्व चैंपियन होने का रिकॉर्ड बनाया है.उसैन बोल्ट ने दौड़ में ही 8 ओलंपिक मेडल भी जीते हैं. बोल्ट ने 100 मीटर की दूरी का विश्व रिकॉर्ड 9.58 सेकंड में बनाया था. हालांकि अब बोल्ट करियर  से सन्यांस ले चुके हैं.  श्रीनिवास कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के मोडाबिद्री इलाके के रहने वाले हैं. श्रीनिवास ने यह रिकॉर्ड एक भैंसा दौड़ में बनाया जिसे कंबाला नाम से बुलाया जाता है और हर वर्ष होती है.स्थानीय लोग बढ़ चढ़कर इसमें शिरकत करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीनिवास ने कहा कि पारंपरिक खेल में रिकॉर्ड बनाकर मुझे काफी तारीफ मिल रही है. मुझे कंबाला पसंद है, मैंने पहले भी ऐसी दौड़ लगाईं है. इसका श्रेय मेरे दोनों भैंसों को जाता है. यहां तक कि यूजर्स उन्हें ओलिंपिक में भेजने की मांग कर रहे हैं, उनका कहना है कि सरकार श्रीनिवास को ट्रेनिंग दिलाने की व्यवस्था करे और अब जब खेल मंत्रालय से कॉल आ गयी है उम्मीद है गौड़ा अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अपना और देश का नाम रोशन करेंगे. 


कोई टिप्पणी नहीं:

Дели: правительство Индии вводит запрет на 59 китайских приложений, включая работу Tiktok в Индии, в том числе UC Brozer

-Collab на Facebook может заменить Tik Tok, может скоро запустить Collab в Индии -Решение заставило китайские технологические компании сд...