मैंने इस एल्बम 'दादू गोरिया' को एक बार नहीं बल्कि 12-13 बार देखा-सुना तब समझ आया गाना. कुमाऊं से हूँ इसलिए थोड़ा समय लगा समझने में, क्योँकि यह गढ़वाल के एक ख़ास क्षेत्र का है, लेकिन तारीफ दर्शन फर्स्वाण भाई की और टीम की जितनी सुन्दर तरीके से गाया है इसको..मेरा मानना है,गाने कहीं के भी लोक-संगीत कहीं के हों, उसकी कोई सीमा नहीं होती है..उसकी खुले दिल से तारीफ करनी चाहिए. तो मैंने सोचा क्योँ न कुछ लिखा जाए इनके बारे में. क्योँकि हमारा काम और कर्तव्य है लिखना और जनता को दिखाना ...मैं इनको जानता नहीं हूँ लेकिन अपने प्रदेश गीत, संगीत, कला को आगे बढ़ा रहे हैं तो लिखना बनता है.
- लोकेशन -परफेक्ट, थराली के आस पास की है शायद
- सिनेमैटोग्राफी--उम्दा, जिस तरीके से कैमरा चलाया है सब्जैक्ट को सामने लाने में कैमरामैन सफल हुआ है. जान ला दी है कैमरामैन ने काफी मेहनत की है..लो ऐंगल कैमरा का शानदार यूज किया है..
- VT एडिटिंग--अच्छी की है, शॉट्स में जर्क नहीं हैं ज्यादा..सबसे अहम..शॉट्स को निरंतर बनाये रखा बोर्डिंग के अनुसार, थोड़ा बहुत कहीं पर विज़ुअल्स डिले है लेकिन संगीत, गायक ने उठा दिया उसको ..
- संगीत -निरंतर, टूटने नहीं दिया, एक जगह उठाया है गाना जोड़ से लेकिन उसमे भी निरंतरता बना के राखी है संगीतज्ञ ने तारीफ उनकी..भीड़ को जिस तरीके से प्रबंधित किया है वह भी....
- डंगरी (अतरने वाले बुबु, हुक्के के साथ अवतार होता है यह पहली बार देखा...अलग तरह की प्रस्तुति, नेचुरल लगी.गाने में 'शिमार' शब्द भी डाला गया है, जिससे शब्दों की गहराई पता चलती है जिसने लिखा उसकी तारीफ..विषय की अच्छी जानकारी थी.
- युवा गायक के तौर पर दर्शन फर्स्वाण की शानदार प्रस्तुति, मखमली आवाज, गायक का फैन हो गया मैं..पता नहीं ऐसे लोगों का नाम नहीं है समाज में ? मंच देने की जरुरत है ऐसे लोगों को..गायक की पकड़ा अच्छी है सबदों में, गढ़वा और कुमाऊं के दोनों तरफ के गाने गाने चाहिए, आराम से गए सकते हैं दर्शन भाई
- 'हूणुक' को जिस तरीके से प्रस्तुत किया, जोड़े में वह शानदार, जागर का सही प्रस्तुतीकरण है ..
- पोशाक--पोशाक सफ़ेद में वादियों में अलग अलग चमक दे रहे हैं, घोड़े में आते जाते हुए अलग एंट्री की है ...
- दादू गोरिया के बारे में है यह गाना, पूरी तरह न्याय किया है इसमें कोई शक नहीं है. उत्तराखंड के क्ला संस्कृति को सहेजने में ऐसे वीडियो, लोगों की अहम भूमिका रहेगी, लगे रहिये. जिसकी संस्कृति बची रहेगी वह समाज आगे ज़िंदा रहेगा.
- बेस्ट शॉट्स : पुल के ऊपर जम्प करना विकाश खत्री का, खत्री ने अच्छा अभिनय किया है, तारीफ उनकी.. और बुबु (बुजुर्ग जो अवतार में आ रहे हैं उनके शॉट्स) , घोड़े में वह भी सफ़ेद घोड़े में.....आना हीरो का.. दर्शन भाई के सभी शॉट्स अच्छे हैं..एक जगह विज़ुअल्स डिले हो रहा है लेकिन चलेगा इतना.
- तारीफ आप सभी लोगों की Team/Director/Producer..शानदार वीडियो एल्बम बनाने की..
- KPG FILMS & MUSIC COMPANY की शानदार प्रस्तुति, बधाई उनको -:)
- नोट- आप भी सुनिए एक बार नहीं दो बार...आपको समझ आ जायेगा.
- video link : https://www.youtube.com/watch?v=Bv7PQN1ffPI
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें