उत्तराखंड पुलिस से बोला बच्चा मेरा जन्म दिन है आज, पुलिस ने दिया सरप्राइज केक के साथ-
#"बच्चे ने की जिद्द पुलिस अंकल के साथ मनाऊंगा जन्मदिन, तो मित्र पुलिस केक लेकर घर पहुंच गई"
हरिद्वार : मित्र पुलिस का आम लोगों के साथ कैसा रिश्ता है यह इसी घटना से साफ़ झलकता है. हरिद्वार में छोटे बच्चे सन्नी कौशिक रहता है और जब उसके घर के दरवाजे की घंटी बजी. दरवाजा खोला, तो दरवाजे पर पुलिसकर्मियों ने सरप्राइज बोल दिया और उनके हाथ में सन्नी के पांच वर्षीय बच्चे का बर्थडे केक था, जिसे बच्चे ने पुलिसकर्मियों के साथ खुशी से काटा.
हरिद्वार के गंगनहर मकतुलपुरी निवासी सन्नी कौशिक मुंबई में कार्यरत हैं और लॉकडाउन के कारण घर नही आ सके. उनका परिवार रुड़की में ही रहता है सन्नी के पांच वर्षीय बेटे का कल शनिवार को जन्मदिन था. बच्चे ने अपने पिता को घर आने की बात कही तो पिता ने लाॅकडाउन के कारण असमर्थता जताई इसके बाद बच्चे ने पिता के सामने मांग रख दी कि वह पुलिस अंकल के द्वारा लाया गया केक ही काटेगा. बच्चे ने पिता ने यह बात फोन के माध्यम से अपने मित्र पारस मल्होत्रा को बताई.
पारस ने चीता पैट्रल में तैनात कांस्टेबल मुकेश जोशी और शिवचरण से सम्पर्क किया तो वे बच्चे के पास केक लेकर पहुंच गए और साथ में कटवाया भी. बच्चे ने खुशी-खुशी केक काटा और बोला थैंक्यू पुलिस अंकल.
हरिद्वार के गंगनहर मकतुलपुरी निवासी सन्नी कौशिक मुंबई में कार्यरत हैं और लॉकडाउन के कारण घर नही आ सके. उनका परिवार रुड़की में ही रहता है सन्नी के पांच वर्षीय बेटे का कल शनिवार को जन्मदिन था. बच्चे ने अपने पिता को घर आने की बात कही तो पिता ने लाॅकडाउन के कारण असमर्थता जताई इसके बाद बच्चे ने पिता के सामने मांग रख दी कि वह पुलिस अंकल के द्वारा लाया गया केक ही काटेगा. बच्चे ने पिता ने यह बात फोन के माध्यम से अपने मित्र पारस मल्होत्रा को बताई.
पारस ने चीता पैट्रल में तैनात कांस्टेबल मुकेश जोशी और शिवचरण से सम्पर्क किया तो वे बच्चे के पास केक लेकर पहुंच गए और साथ में कटवाया भी. बच्चे ने खुशी-खुशी केक काटा और बोला थैंक्यू पुलिस अंकल.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें