नॉएडा में घर के छत पर हुई शादी बिग बॉस 2 के विजेता आशुतोष कौशिक की-
#अलीगढ की रहने वाली अर्पिता संग लिए सात फेरे
दिल्ली : ऐसी शादी किसी सेलेब्रिटी की देखि है आपने ? वो भी उसके घर के छत पर. जी हाँ हम बात कर रहे हैं बिग बॉस विजेता और रियलिटी टीवी शो स्टार आशुतोष कौशिक की. आशुतोष ने अलीगढ की अर्पिता के साथ शादी कर ली. आशुतोष ने लॉकडाउन के बीच अपनी शादी रचाई है. वह अलीगढ़ की रहने वाली अर्पिता के साथ रविवार को शादी के बंधन में बध गए. उन्होंने अपनी शादी नोएडा स्थित घर की छत पर सिर्फ चार लोगों के बीच में की. बताया जा रहा है उन्होंने शादी का सारा पैसा पीएम केयर फंड और प्राइमिनिस्टर सिटीजन अस्सिटेंस फंड में डोनेट कर दिया है.
शायद अगर लॉक डाउन न होता तो हो सकता है आशुतोष का कहना और कुछ होता सकता था. खैर,
दिल्ली : ऐसी शादी किसी सेलेब्रिटी की देखि है आपने ? वो भी उसके घर के छत पर. जी हाँ हम बात कर रहे हैं बिग बॉस विजेता और रियलिटी टीवी शो स्टार आशुतोष कौशिक की. आशुतोष ने अलीगढ की अर्पिता के साथ शादी कर ली. आशुतोष ने लॉकडाउन के बीच अपनी शादी रचाई है. वह अलीगढ़ की रहने वाली अर्पिता के साथ रविवार को शादी के बंधन में बध गए. उन्होंने अपनी शादी नोएडा स्थित घर की छत पर सिर्फ चार लोगों के बीच में की. बताया जा रहा है उन्होंने शादी का सारा पैसा पीएम केयर फंड और प्राइमिनिस्टर सिटीजन अस्सिटेंस फंड में डोनेट कर दिया है.
ashutosh kaushik
हालांकि,कितना दान किया गया किसी को कुछ नहीं पता. आशुतोष बिग बॉस के अलावा रोडीज के पांचवे सीज़न के भी विजेता रह चुके हैं. जो लोग शादी में शामिल हुए उनमें से आशुतोस की मां और उनकी बहन शामिल हुईं. वहीं, अर्पिता की तरफ से भी मां और उनकी बहन शादी के कार्यक्रम में शामिल हुईं. शादी की फोटोज़ और वीडियो आशुतोष ने अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किए हैं. तब लोगों को और मीडिया को पता लगा. आशुतोष ने बताया 'शादी एक बहुत पर्सनल मैटर है, तो इसमें क्यों भीड़, गाना-बजाना और ढोल-नगाड़े? आपके पर्सनल मैटर के लिए क्यों इनता खर्चा करना? मेरा यह मानना है कि उसे घर वाले के बीच में करिए।'शायद अगर लॉक डाउन न होता तो हो सकता है आशुतोष का कहना और कुछ होता सकता था. खैर,
यूट्यूब चैनल जो चलाते हैं आशुतोष उससे जो कमाई होती उसकी कमाई भी चैरिटी के लिए दान कर दी ऐसा बता रहे हैं आशुतोष. बिग बास 2 के बाद आशुतोष ने कई हिंदी फ़िल्मों में भी काम किया है. इसमें किस्मत लव पैसा दिल्ली और जिला गाजियाबाद प्रमुख हैं. आशुतोष का घर नॉएडा में ही है. लॉक डाउन के बाद क्या आशुतोष अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को पार्टी देंगे या बात यही तक सीमित थी यह तो वक्त ही बताएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें