-2017 में ऑनलाइन स्पेनिश लैंग्वेज का कोर्स करते हुए हुई थी दोनों की मुलाकात
-लाॅकडाउन के चलते शादी की रस्में अटकी हुई थी, मजिस्ट्रेट ने कोर्ट खुलवा कर करवाई शादी
निरंजन & डाना जोहेरी ओलिवेरोस क्रूज
रोहतक : कहते हैं प्यार सच्चा हो तो सात समुद्र भी नहीं रोक सकते हैं मिलाने से. ऐसा ही देखने को मिला लॉक डाउन के बीच हरियाणा के रोहतक में. जहां देशी युवक और विदेशी युवती की शादी रात 8 बजे हुई. डीएम ने रात 8 बजे स्पेशल कोर्ट खुलवाकर रोहतक के युवक निरंजन की मैक्सिको की युवती डाना जोहेरी ओलिवेरोस क्रूज से करवाई शादी. दोनों की मुलाकात तीन साल पहले हुई थी. 2017 में ऑनलाइन स्पेनिश लैंग्वेज कोर्स कर रहे थे उस दौरान दोनों की मुलाकात हुई. अब इस बीच लॉक डाउन हो गया और शादी रुक गई. जब जिला मजिस्ट्रेट आर एस वर्मा को इसकी सूचना मिली तो कोर्ट खुलवाया और दोनों की शादी करवा दी. हालाँकि इससे पहले 2018 में मैक्सिको से टूरिस्ट वीजा पर रोहतक आई थी डाना, लेकिन उस समय नागरिकता के चलते नहीं हो पाई थी दोनों की शादी.
रोहतक में सूर्य कॉलोनी है जहाँ के निरंजन कश्यप निवासी हैं. तीन साल पहले मैक्सिकन लड़की डाना से ऑनलाइन हुई दोस्ती के बाद अब लॉकडाउन में दोनों ने रोहतक की जिला मजिस्ट्रेट की कोर्ट में सोमवार रात 8 बजे शादी की रस्में पूरी की. शादी के इस मौके पर युवक निरंजन के पिता और युवती की मां बतौर गवाह प्रस्तुत हुई. वहीं शादी में कुछ कर्मचारी भी थे मौजूद. हालाँकि 24 अप्रैल को लड़की की मां को जाना था वापस, अब 5 मई की फ्लाइट की बुक की गई है.
निरंजन ने पहले होटल मैनेजमेंट का कोर्स भी किया हुआ था. इसके बाद उसने ऑनलाइन लैंग्वेज कोर्स में दाखिला ले लिया. 2017 में वह लड़की से मिलने मैक्सिको भी गया. नवंबर 2018 में लड़की डाना मैक्सिको से टूरिस्ट वीजा पर मां मिरियम क्रूज टोरेस के साथ रोहतक पहुंची लड़के व उसके घर को देखने. उस समय निरंजन के जन्मदिन पर ही सगाई की रस्मों को पूरा कर लिया गया, लेकिन शादी में नागरिकता अड़चन बनी हुई थी. ऐसे में मंजूरी के लिए जिला मजिस्ट्रेट के यहां पर अप्लीकेशन लगाई गई. जिला मजिस्ट्रेट की ओर से लॉकडाउन से पूर्व शादी पर किसी को परेशानी न हो, इसके लिए पब्लिक नोटिस निकलवाया गया. अब लाॅकडाउन के चलते शादी की रस्में अटकी हुई थी.
वहीं युवक के पिता श्याम कुमार का कहना है कि 11 फरवरी को यहां पर उनकी बहू डाना और उनकी शमदनी आई थी. सोचा था एक महीने में काम पूरा हो जाएगा, लेकिन लॉकडाउन के चलते सब काम रुक गए. इसके चलते डाना की मां की 24 अप्रैल को जो फ्लाइट बुक की गई थी, वह भी बदलकर 5 मई तक करवा दी है. मैक्सिको में डाना के पिता, छोटी बहन और दादी के अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी रहते हैं. वहां भी अभी कोरोनावायरस का असर है. कानूनी पेचिदगियों को दूर कर वापस लौटना जरूरी था. लड़की मैक्सिको की है इसलिए स्पेशल मैरिज ऐक्ट के तहत शादी हो पाई।
अब लॉकडाउन के दौरान शादी समारोह का भी ठीक से आयोजन नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि डाना रोहतक में आकर उसका मन लग गया है और घर के सभी काम भी खुद करती है. हरियाणवी खाना बनाती भी है और चाव से खाती भी है. वही निरंजन ने बताया सभी लोगों ने सहयोग किया शादी में. तभी हमारी शादी हो पाई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें