-घर में गाना बनाकर परिवार व आम-जन के साथ सोशल डिस्टेंडिंग के माध्यम से गाया गाना -
-वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अलग अंदाज में सभी लोगों ने दिया साथ -
-कोरोना संक्रमण के खिलाफ सरकार, विपक्ष के साथ-साथ अब कवि व लोग गायक भी आये सामने -
मेरठ : कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने से दुनिया कराह रही है. ऐसे में कोरोना वारियर्स यानी योद्धा जो फ्रंट लाइन में काम कर रहे हैं उनके लिए लोग अलग-अलग तरीके से समर्थन कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना वारियर्स को समर्थन करने की अपील की थी. उसी के मद्देनजर लोग अपने-अपने तरीके से समर्थन कर रहे हैं. उसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की मशहूर गायिका नीता गुप्ता ने भी गाना गए कर योद्धाओं को समर्थन दिया है. गाने के बोल भी अच्छे हैं और संगीत भी शानदार दिया गया है. वीडियो में परिवार और आम जन हैं बस जो गाना गए कर समर्थन दे रहे हैं कोरोना वारियर्स को. चाहे वे डॉक्टर्स हों, नर्से हों, सफाई कर्मी हों, पुलिस कर्मी हों, पत्रकार हों, या अन्य जरुरी सेवा देने वाले लोग. गीत-संगीत के माध्यम से पूरे राष्ट्र से मिलकर इस वायरस से लड़ने का आह्वान किया है वीडियो में. यह संगीत के माध्यम से शानदार की गयी एक पहल है जिसका समाज के सभी वर्गों के लोग तारीफ कर रहे हैं.
वीडियो में गाने के बोल हैं…
“अगर हम नहीं देश के काम आए..
धरा क्या कहेगी गगन क्या कहेगा”
सबसे अहम बात इस वीडियो में यह है, सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से यह गाना बनाया गया है. जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उनका साथ कुछ परिवार के लोग व आम-जन भी दे रहे हैं. दूसरी तरफ दुनिया भर में हाहाकार मचाने वाले कोविड-19 कोरोना वारियर्स पर विजय पाने के लिए देश के प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार का साथ जहाँ पूरा विपक्ष भी दे रहा है वहीँ अब आम जन को जागरूक करने में कवि, लोकगीत गायक भी अग्रणी भूमिका में दिख रहे है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें