देवकी देवी भंडारी ने राष्ट्र के नाम कर दी जिंदगी भर की कमाई
देहरादून : कहते हैं देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो हर इंसान अपने स्तर पर अच्छा करता है और यही अच्छाई देश को सबल बनाता है उत्तराखंड इन मामलों में सबसे आगे रहा है, चाहे वीरता में हो, फौजी के रूप में सीमा पर हो या फिर जंगलों को काटने को लेकर चिपको आंदोलन हो उत्तराखण्ड की एक महिला ने ऐसा ही जज्बा अपने अन्दर जगा इस विपरीत समय में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपनी जीवन भर की कमाई प्रधानमंत्री रिलीफ फण्ड में दान कर दी देवकी देवी भंडारी नाम की ये महिला रुद्रप्रयाग जिले के गौचर की रहने वाली है. जिन्होंने कोरोना योद्धा बनकर देश में आई इस विपदा से निपटने प्रधानमंत्री राहत कोष में 10 लाख रुपये देकर एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दिया .
देवकी देवी भंडारी
सब जानते हैं कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ने के लिए देश में संसाधनों की बेहद कमी है और यह संसाधन सरकार और आमजन के सहयोग से जुटाए जा सकते हैं इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस विपत्ति की घड़ी में लगातार जन सहयोग की अपील कर रहे हैं और पीएम मोदी की अपील देवकी देवी ने अपनी कमाई कोष को दे दी .60 वर्षीय देवकी देवी की कोई संतान नहीं है. देवकी देवी के पति हुकुम सिंह भंडारी रेशम विभाग में सेवारत थे और कई साल पहले उनका असामयिक निधन हो गया था। देवकी देवी ने बताया कि कोई संतान न होने से उन्होंने अपना जीवन सामाजिक कार्यों में लगा दिया. उन्होंने कुछ बच्चों को गोद लिया और उनकी उच्च शिक्षा की पढ़ाई तक मदद की. 60 वर्षीय देवकी देवी अब भी एक मकान में किराए पर रहती हैं. देवकी देवी पहले भी समाज की मदद के लिये आगे आई हैं. इससे पहले वह गरीबों की मदद के लिए आगे आई हैं. देवकी देवी स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी की बेटी भी हैं.
पिता ने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी और बेटी पिता के नक्शेकदम पर चल कर देश को ये अमूल्य दिया .देवकी देवी का कहना है मैंने यह पूंजी बैंक में सेविंग करके रखी थी और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद उन्होंने इस कठिन घड़ी में देश की मदद करने का संकल्प लिया और जितना कर सकती थी कर रही हूँ. देवकी देवी के इस पहल से और महिलाओं को भी प्रेरणा मिलेगी. सबसे अहम बात है पर्वतीय क्षेत्र की रहने वाली देवकी देवी देश और समाज के लिए हमेशा कुछ न कुछ करना चाह रखती है. वह चाह उनको प्रेरित करती है. ऐसे महिला को समाज हमेशा याद रखेगा.
देवकी देवी भंडारी के इस सामाजिक कार्य के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी सराहना की है और इसे प्रेरणादायक बताया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें