शनिवार, 18 अप्रैल 2020

AIIMS ऋषिकेश में पहले ही दिन 200 मरीजों ने फ़ोन कर एक्सपर्ट से लिया परामर्श


  • एम्स ने मरीजों की मदद के लिए दो अतरिक्त नंबर जारी किए ।
  • कोरोना के अलावा दूसरी बीमारियों के लिए भी मरीज कर रहे हैं फोन।

ऋषिकेश : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में टेलीमेडिसिन वर्चुअल ओपीडी में शनिवार को लगभग दो सौ मरीजों ने कोरोना वायरस समेत विभिन्न बीमारियों के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लिया। ओपीडी में लोग कोरोना वायरस के साथ ही अन्य बीमारियों के लिए भी दूरभाष पर संपर्क स्थापित कर चिकित्सकीय परामर्श ले रहे हैं। संस्थान की ओर से शनिवार को यूरोलॉजी विभाग व मनोरोग चिकित्सा संंबंधी परामर्श के लिए दो अतिरिक्त नंबर जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि कोविड 19 में बढ़ते विश्वव्यापी प्रकोप के चलते इन दिनों में देशभर में लॉकडाउन है। ऐसे में कोरोना आशंकित व अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संस्थान में बीते शुक्रवार को निदेशक एम्स पद्मश्री प्रोफेसर रविकांत ने टेलीमेडिसिन वर्चुअल ओपीडी का विधिवत शुभारंभ किया था।
एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो. रविकांत ने बताया ​कि कोविड 19 के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए देशभर में जारी लॉकडाउन की स्थिति में एम्स ऋषिकेश द्वारा शुरू की गई टेलीमेडिसिन वर्चुअल ओपीडी से खासकर स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित सुदूरवर्ती इलाकों के लोगों को लाभ मिलेगा और वह संस्थान द्वारा जारी किए गए टोलफ्री, दूरभाष व वाट्सएप नंबरों पर संपर्क साधकर विशेषज्ञ चिकित्सकों को अपनी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों पर उचित परामर्श ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि एम्स द्वारा मुहैया कराई गई इस सुविधा से उन्हें घर बैठे ही अपनी बीमारी के उपचार में मदद मिलेगी। निदेशक प्रो. रवि कांत ने बताया कि टेलीमेडिसिन वर्चुअल ओपीडी में मरीजों की सहायता के लिए शनिवार को यूरोलॉजी विभाग व मनोरोग विभाग के ​चिकित्सकीय परामर्श के लिए दो अतिरिक्त टेलीफोन नंबर जारी कर दिए गए हैं। लिहाजा मूत्र रोग व मानसिक बीमारी से ग्रसित मरीज इन नंबरों पर संपर्क कर चिकित्सकों से सलाह ले सकते हैं।
संस्थान की टेलीमेडिसिन वर्चुअल ओपीडी प्रोग्राम की चेयरपर्सन प्रो. वर्तिका सक्सेना व सदस्य सचिव डा. योगेश बहुरूपी ने बताया कि यह ओपीडी औपचारिकरूप से चार दिन पूर्व से सेवाएं दे रही है, जिसमें अब तक करीब 800 लोग टोलफ्री नंबर, लैंडलाइन व वाट्सएप नंबरों पर संपर्क कर चिकित्सकीय परामर्श ले चुके हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को लगभग डेढ़ सौ से दो सौ मरीजों ने संपर्क कर चिकित्सकों से परामर्श लिया। उन्होंने बताया कि ओपीडी में संपर्क करने वाले लोग कोरोना के साथ- साथ अन्य बीमारियों से संबंधित जानकारियां भी ले ले रहे हैं। बताया कि ओपीडी में सामान्य परामर्श सुबह 9 से शाम छह बजे तक जबकि सुपरस्पेशलिटी सेवाओं के लिए सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लिया जा सकता है। इस अवसर पर डा. केपीएस मलिक, डा. एसपी अग्रवाल,डा. किम जैकब मेमन,डा. राधेश्याम मित्तल,डा. वर्तिका सक्सेना, डा. योगेश बहुरूपी, डा. अशोक सिंह, डा. शैलेश पराते आदि मौजूद थे। टेलीमेडिसिन वर्चुअल ओपीडी में उपलब्ध परामर्श सुविधाएं- कोरोना वायरस कोविड 19, हृदय रोग, मूत्र रोग, स्त्री रोग, रेडियोथैरेपी, शल्य चिकित्सा, सामान्य चिकित्सा, हड्डी रोग, स्वांस रोग,बाल रोग, मनोरोग चिकित्सा आदि ।

टेली मेडिसिन ओपीडी के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क-
0135- 2462944
0135- 2462937
7454989545
9621539863
9084976174

(मनोचिकित्सा) 8126542780

(मूत्र रोग) टोल फ्री नंबर
1800 1804 278

कोई टिप्पणी नहीं:

Дели: правительство Индии вводит запрет на 59 китайских приложений, включая работу Tiktok в Индии, в том числе UC Brozer

-Collab на Facebook может заменить Tik Tok, может скоро запустить Collab в Индии -Решение заставило китайские технологические компании сд...