दिल्ली : अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट लांच करेगा वेबसाइट ताकि श्रद्धालु देश विदेश में रामलला के दर्शन कर सकेंगे. एक महीना हो गया है अयोध्या में धार्मिक अनुष्ठान और मंदिर आरती पर प्रभाव पड़ा है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या के मंदिरों में होनी वाली आरती व धार्मिक अनुष्ठानों में आते थे और दर्शन करते थे. लेकिन सब बंद है आजकल लॉक डाउन के चलते.
डा अनिल मिश्र जो राम मंदिर ट्स्ट के सदस्य हैं, उनका कहना है कि ट्स्ट की जल्द ही आफिशल वेब साइट ,फेसबुक व ट्वीटर अकाउंट तैयार हो जाएगा. इसके लिए आईटी की प्रफेशनल कंपनियो से संपर्क किया जा रहा है. जैसे ही ट्स्ट की वेब साइट लांच होगी उसी पर राम लला मंदिर की आरती भजन व अन्य अनुष्ठानों का प्रसारण शुरू कर दिया जाएगा. इसमें अब ज्यादा समय नही लगेगा. अगर ऐसा होता है तो देश विदेश जो लोग नहीं आ पाते हैं या जो लोग दूर हैं वे दर्शन कर पाएंगे रामलला के.
श्री रामलला
ठाकुर जी की आरती व दर्शन का आनलाइन प्रसारण भी नही हो रहा है. संतों, पुजारियों का कहना है लॉक डाउन पता नहीं कब तक चलेगा. ऐसे में वेबसाइट लांच करना अच्छा कदम होगा. साथ ही सोशल साइट पर आना भी अच्छा होगा क्योँकि श्रद्धालु सीधे दर्शन कर पाएंगे. राम जन्म भूमि परिसर में राम लला के नए अस्थाई मंदिर के पुजारी आचार्य सत्येद्र दास का कहना है कि लाॅक डाउन कब तक चलेगा कुछ कहा नही जा सकता. ऐसे में जहां आनलाइन से सारे काम हो रहे हैं वहीं राम लला के दर्शन व आरती का भी आनलाइन प्रसारण किया जाना चाहिए. पुजारी ने बताया कि इसके लिए उन्होने श्रीराम जन्म भूमितीर्थ क्षेत्र ट्स्ट के पदाधिकारियो से बात की है. ट्स्ट इसकी व्यवस्था बना रहा है. कनक भवन ,हनुमानगढी मंदिर की आरती को फेस बुक पर कभी कभी श्रद्धालुओं द्वारा प्रसारण किया जाता है लेकिन मंदिर की व्यवस्था में इसका नियमित व अधिकृत प्रसारण नहीं किया जाता.डा अनिल मिश्र जो राम मंदिर ट्स्ट के सदस्य हैं, उनका कहना है कि ट्स्ट की जल्द ही आफिशल वेब साइट ,फेसबुक व ट्वीटर अकाउंट तैयार हो जाएगा. इसके लिए आईटी की प्रफेशनल कंपनियो से संपर्क किया जा रहा है. जैसे ही ट्स्ट की वेब साइट लांच होगी उसी पर राम लला मंदिर की आरती भजन व अन्य अनुष्ठानों का प्रसारण शुरू कर दिया जाएगा. इसमें अब ज्यादा समय नही लगेगा. अगर ऐसा होता है तो देश विदेश जो लोग नहीं आ पाते हैं या जो लोग दूर हैं वे दर्शन कर पाएंगे रामलला के.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें