GOOD NEWS FOR THE EUNUCHS.नाच-गाकर गुजर-बसर करने वाले राजधानी के किन्नरों को अब पेंशन मिलेगी। MCD ने फैसला लिया है कि राजधानी में रहने वाले लगभग साढ़े तीन लाख किन्नर हर महीने एक हजार रुपये पेंशन पाने के हकदार हैं। एमसीडी की इस योजना से आर्थिक तंगी से गुजर रहे विशेषकर बुजुर्ग किन्नरों को सहारा मिलेगा।
सालों से कोशिश की जा रही थी कि दिल्ली के किन्नरों से कोई काम लिया जाए ताकि वे अपने पारंपरिक नाच-गाने के काम से छुटकारा पा सकें। एमसीडी ने विचार भी किया था कि किन्नरों को प्रॉपर्टी टैक्स की उगाही के काम में लगाया जाए, लेकिन बात जम नहीं पाई। अब एमसीडी ने उन्हें पेंशन देने का निर्णय लिया है। इसे लेकर निगम की पिछली बैठक में एमसीडी की महिला कल्याण एवं बाल विकास समिति ने प्रस्ताव पेश किया था, जिसे मंजूर कर लिया गया है।
[साभार-नवभारत टाइम्स]
सालों से कोशिश की जा रही थी कि दिल्ली के किन्नरों से कोई काम लिया जाए ताकि वे अपने पारंपरिक नाच-गाने के काम से छुटकारा पा सकें। एमसीडी ने विचार भी किया था कि किन्नरों को प्रॉपर्टी टैक्स की उगाही के काम में लगाया जाए, लेकिन बात जम नहीं पाई। अब एमसीडी ने उन्हें पेंशन देने का निर्णय लिया है। इसे लेकर निगम की पिछली बैठक में एमसीडी की महिला कल्याण एवं बाल विकास समिति ने प्रस्ताव पेश किया था, जिसे मंजूर कर लिया गया है।
[साभार-नवभारत टाइम्स]
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें