विश्व के सबसे पापुलर खेल फुटबाल के महाकुंभ का आगाज आज दक्षिण अफ्रीका में हुआ....इस मेले में विश्व भर की कुल ३२ टीम हिस्सा ले रही हैं....इससे पहले आज अफ्रीका महाद्वीप की संस्कृति में पूरी तरह यह कार्यक्रम अपने आप को मदमस्त करता हुआ दिखा...सिटी स्टेडियम में पांच विमानों के फ्लाईट पास्ट के साथ सुन्दर शुरुवात हुई.....३२ देश आपस में भिड़ेंगे......कौन इनमे से विजेता बनेगा ...यह आने वाले दिनों में पता चल सकेगा ...जब फाइनल में अंतिम दो टीम्स भिड़ेंगी...पूरा स्टेडियम आज बुबुजेला भौंपुवों से गूँज उठा....वहीं ब्राजील और स्पेन इसमें बेस्ट टीम मानी जा रही है.... लेकिन अभी यह कहना जल्द बाज़ी होगी....खेल में कुछ भी हो सकता है ....
लेकिन एक प्रश्न अपना देश भारत क्या कभी यहाँ तक पहुँच पायेगा ?
लेकिन एक प्रश्न अपना देश भारत क्या कभी यहाँ तक पहुँच पायेगा ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें