

रंग का त्यौहार 'होली' के मंगल अवसर पर आप सभी को बहुत-बहुत गुलाल, अबीर, रंग,गुजिया के साथ हार्दिक बधाई ! इश्वर करे सभी को खुशियाँ और प्यार और सफलता मिले.....

क्या शॉट है ....क्या स्टेट ड्राइव मारा है.....मज़ा आ गया.....श्याद ही कोई विश्व में ऐसा होगा जो सचिन के शॉटस पर ये बातें नहीं कहता हो.....२४ फ़रवरी का दिन भी ऐसा ही था...जब सचिन ने विश्व रिकॉर्ड तो तोडा ही साथ ही अजेय भी रहे मतलब नोट आउट २०० रन बना कर ! साथ ही दक्षिण अफ्रीका से सिरीज़ भी जीत ली....पहला मैच बड़ा क्लोज़ रहा...लेकिन ग्वालिअर में सचिन ने गजब की पारी खेल देश को ख़ुशी दे दी. वहीं ममता दीदी का रेल बजट धरा का धरा रह गया.....सब जगह सचिन ही सचिन ही रहा....दूसरी बड़ी खबर पाकिस्तान के विदेश सचिव के पैर भारत में टिके.....और मुलाकातों का दौर चला, लेकिन वे भी मुलाकातों तक ही सीमित रह गए....और उनसे कुछ उम्मीद भी सचिन के आगे सब फीके पद गए....कुल मिलाकर कहें तो सचिन बनाम ममता रहा यह दिन..... सचिन जितने अच्छे खिलाड़ी हैं उतने ही अच्छे इंसान भी....जो किसी भी इंसान को महान बनाने में बड़ी भूमिका निभाता है वो है 'एक अच्छा इंसान बनना' .सचिन में वो गुण मौजूद है इसलिए वो इस मुकाम तक पहुचे हैं आज....लेकिन उन जैसा खिलाड़ी को यह मुकाम बहुत पहले ही पा लेना चाहिए था, और वर्ल्ड रिकॉर्ड और कोई तोड़ता तो और मजा आता फिर सचिन उस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ते...और सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को फोल्लो करते.....मानता हूँ इच्छाएं असीमित होती हैं लेकिन खेल में इतना होना जायज भी है.
निर्मल पाण्डेय आज दुनिया से अलविदा कह चुके हैं....उन्हें मुंबई में हार्ट अटैक आया और इश्वर ने एक इंसान को अपने पास बुला लिया...उन्हें हम निर्मल दा भी कहते थे...एक अच्छा इंसान और कलाकार नहीं रहा...उनका जाना ना सिर्फ मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के लिए बल्कि देश ने होनहार एक्टर खो दिया है....अकस्मात् उनका जाना अपने आप में दुःख की खबर है...नैनीताल में उनके घर पर कोई नहीं था....सब लोग मुंबई निकल चुके थे, उनके रिश्तेदार अब नैनीताल में घर पर इकठे होने शुरू हो गए हैं...निर्मल दा ने 'विक्रम मल्लाह' के किरदार को अच्छी तरह निभाया......बैंडिट क्वीन में....दायरा के लिए उन्हूने बेस्ट एक्टर वैलेंती अवार्ड जीता फ़्रांस में ..और गोड मदर में भी उन्हूने अच्छी भूमिका निभाई.....एन एस डी से पास आउट होने के बाद वे लन्दन गए, वहां पर ग्रुप के साथ काम किया....हार्ट अटैक से उनका मुंबई में देहांत हो गया ...और कुमाओं के लोगों के लिए यह बहुत बड़े दुःख की बात है......शानदार कलाकार और इंसान को खोने का दुःख रहेगा...और उनकी अलग अदा को भी हमेशा याद रखा जायेगा......

-Collab на Facebook может заменить Tik Tok, может скоро запустить Collab в Индии -Решение заставило китайские технологические компании сд...