क्या शॉट है ....क्या स्टेट ड्राइव मारा है.....मज़ा आ गया.....श्याद ही कोई विश्व में ऐसा होगा जो सचिन के शॉटस पर ये बातें नहीं कहता हो.....२४ फ़रवरी का दिन भी ऐसा ही था...जब सचिन ने विश्व रिकॉर्ड तो तोडा ही साथ ही अजेय भी रहे मतलब नोट आउट २०० रन बना कर ! साथ ही दक्षिण अफ्रीका से सिरीज़ भी जीत ली....पहला मैच बड़ा क्लोज़ रहा...लेकिन ग्वालिअर में सचिन ने गजब की पारी खेल देश को ख़ुशी दे दी. वहीं ममता दीदी का रेल बजट धरा का धरा रह गया.....सब जगह सचिन ही सचिन ही रहा....दूसरी बड़ी खबर पाकिस्तान के विदेश सचिव के पैर भारत में टिके.....और मुलाकातों का दौर चला, लेकिन वे भी मुलाकातों तक ही सीमित रह गए....और उनसे कुछ उम्मीद भी सचिन के आगे सब फीके पद गए....कुल मिलाकर कहें तो सचिन बनाम ममता रहा यह दिन..... सचिन जितने अच्छे खिलाड़ी हैं उतने ही अच्छे इंसान भी....जो किसी भी इंसान को महान बनाने में बड़ी भूमिका निभाता है वो है 'एक अच्छा इंसान बनना' .सचिन में वो गुण मौजूद है इसलिए वो इस मुकाम तक पहुचे हैं आज....लेकिन उन जैसा खिलाड़ी को यह मुकाम बहुत पहले ही पा लेना चाहिए था, और वर्ल्ड रिकॉर्ड और कोई तोड़ता तो और मजा आता फिर सचिन उस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ते...और सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को फोल्लो करते.....मानता हूँ इच्छाएं असीमित होती हैं लेकिन खेल में इतना होना जायज भी है.
सचिन ने ग्वालियर की वीर भूमि में अपनी वीरता विश्व रिकॉर्ड बना कर दिखाई. जिसमे उन्होंने २०० रन बनाये और नोट आउट रहे. साथ ही इंडियन कैप्टेन महेंद्र सिंह धोनी ने भी गजब के हाथ दिखाए. दिखाते भी क्योँ नहीं सामने सचिन जो थे. . उन्हूने दिखा दिया 'ही इज जीनियस' ! हमारी ओर से सचिन रमेश तेंदुलकर को बहुत-बहुत बधाई ! ...में न्यूज़ रूम में था और मुंबई, दिल्ली से लाइव ले रहा था रेलवे बजट पर अचानक सब कुछ छोड़ कर सचिन पर 'फोकस' होना पड़ा ! एक दम से ताजगी आ गई जबकि तब तक हम थक चुक थे, और खबर नीरस हो रही थी क्यूंकि वही बजट का डंका पीट रहे थे,ये ऐसा हुआ वो ऐसा हुआ...ऐसा होना चाहिए...ब्लाह ब्लाह ब्लाह....जैसे ही २०० रन बनाए हमने भी न्यूज़ रूम में खुशी मनाई, एक कैमरा न्यूज़ रूम लगा दिया गया और लाइव सभी लोग खुसी मनाते हुए 'लाइव' गया.....कुल मिलाकर ममता का रेल बजट फीका कर दिया सचिन के दोहरे शतक ने...ममता बनर्जी का भी लाइव हुआ लेकिन वो मज़ा नहीं आया जो सचिन के दोहरे शतक को देखने में आया. ...सचिन से अब अगले तीसरे शतक के इंतज़ार में .....!
सचिन ने ग्वालियर की वीर भूमि में अपनी वीरता विश्व रिकॉर्ड बना कर दिखाई. जिसमे उन्होंने २०० रन बनाये और नोट आउट रहे. साथ ही इंडियन कैप्टेन महेंद्र सिंह धोनी ने भी गजब के हाथ दिखाए. दिखाते भी क्योँ नहीं सामने सचिन जो थे. . उन्हूने दिखा दिया 'ही इज जीनियस' ! हमारी ओर से सचिन रमेश तेंदुलकर को बहुत-बहुत बधाई ! ...में न्यूज़ रूम में था और मुंबई, दिल्ली से लाइव ले रहा था रेलवे बजट पर अचानक सब कुछ छोड़ कर सचिन पर 'फोकस' होना पड़ा ! एक दम से ताजगी आ गई जबकि तब तक हम थक चुक थे, और खबर नीरस हो रही थी क्यूंकि वही बजट का डंका पीट रहे थे,ये ऐसा हुआ वो ऐसा हुआ...ऐसा होना चाहिए...ब्लाह ब्लाह ब्लाह....जैसे ही २०० रन बनाए हमने भी न्यूज़ रूम में खुशी मनाई, एक कैमरा न्यूज़ रूम लगा दिया गया और लाइव सभी लोग खुसी मनाते हुए 'लाइव' गया.....कुल मिलाकर ममता का रेल बजट फीका कर दिया सचिन के दोहरे शतक ने...ममता बनर्जी का भी लाइव हुआ लेकिन वो मज़ा नहीं आया जो सचिन के दोहरे शतक को देखने में आया. ...सचिन से अब अगले तीसरे शतक के इंतज़ार में .....!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें