सोमवार, 12 अप्रैल 2010

आंखिर निकाह कर ही डाला ?

आंखिर शादी हो ही गई, 15 अप्रेल को होनी थी, लेकिन तीन चार दिन पहले १२ अप्रेल को ही निपटा डाली . जल्दी निकाह के कारण कई हैं, रहे भी होंगे, हो भी सकते थे, और थे भी, हैं भी और आगे रहेंगे भी.......कुल मिलाकर बला मोल ले ही ली !मियाँ ने पैसे और खूबसूरती के लालच में अपने को हलाल तो करवा ही डाला. अब आगे टेनिस की बाल की तरह इधर - उधर पटकते नज़र आयेंगे.....बाकी इनकी सलामती की दुआ एक बार हम भी कर ही देंगे....

अब रह गया पार्ट नंबर दो ! यहाँ से आंखिर रुखसत हो ही गई इंडिया की सानिया मिर्ज़ा . अब पाकिस्तान में दावतों का दौर शुरू होगा. सुना है प्रधानमंत्री भी गिफ्ट भेज रहे हैं, सट्टेबाज खिलाड़ी और हिन्दुस्तानी खिलाड़ी को? खैर निकाह हो गया अल्लाह का शुक्र है ! शांति तो हुई, मीडिया भी अपने ठिकाने में आया, नहीं तो उन्ही के ठिकाने पर टिक गया था...जैसे शादी इनकी नहीं मीडिया की हो रही हो...खैर अब थोडा सकूं तो रहेगा...अब भूचाल पकिस्तान में आएगा, जब तक सानिया और शोएब वहां रहेंगे तब तक मीडिया उनका पीछा नहीं छोड़ेगा, बाकी आवाम अपनी हरकत तो करेगी ही....फिलहाल वहां पर तालिबान का बम फूटे या अमेरिका का ड्रोन हमला हो.....यही चलने की उम्मीद है...मगर एक बात सबको माननी पड़ेगी ताक आंखिर मीडिया नहीं होता तो नहीं हो पाता.

लाल जोड़े में दुल्हन हमेसा सुन्दर लग ही जाती है, सानिया के मामले में भी ऐसा ही है.....घूंघट लम्बा था इसलिए सच कहू तो पहचान में ही नहीं आ रही थी....चेहरा घूंघट में छुप के रह गया.....मगर मीडिया में जिस तरह से उठा - पटक वाला खेल हुआ, और जितने जूठ और सच के नारे लगाए गए...ऐसा हुआ ऐसा नहीं हुआ.....सब को देखते हुए लगता है आगे बच्चे होंगे तो भी सायद मीडिया का रोल बहुत महत्वपूर्ण होगा.................?बस ये देखने की बात है कि कौन कितना झूठ बोलता है हमारा मतलब है..........?

बस देखते रहिये आगे-आगे होता है क्या?

Дели: правительство Индии вводит запрет на 59 китайских приложений, включая работу Tiktok в Индии, в том числе UC Brozer

-Collab на Facebook может заменить Tik Tok, может скоро запустить Collab в Индии -Решение заставило китайские технологические компании сд...