बुधवार, 12 मई 2010

राहुल & बिल गेट्स गाँव में.......



राहुल गाँधी और कम्प्यूटर किंग बिल गेट्स भारत के गरीब देहात में दो दिन के दौरे पर इस भरी गर्मी में अपने आप को तपा रहे हैं. एक गाँधी खानदान का सूर्य और दूसरा कम्प्यूटर का किंग ! एक भारत जैसे लोकतंत्र में प्रशिद्ध और अविवाहित नेता है तो दूसरा विश्व के दूसरे लोकतंत्र अमेरिका में जन्मा और पला, बढ़ा, सफल और औसत दर्जे का पढ़ा लिखा इंजिनियर ! दोनू ही अमेठी जैसे इलाके में इस भरी गर्मी अपने को 'न बाथ'करवाने में लगे हुए हैं, और वो भी उस इलाके में जिसके पीछे सिर्फ गाँधी परिवार का टैग लगा हुआ है.....वो इलाका इन्ही के नाम से हुंकार भरता है. ..कारण सब जानते हैं... वही से गाँधी परिवार से कोई न कोई सांसद हर बार लोकतंत्र के मंदिर में पहुचता है.

राहुल गाँधी विदेश में पढ़े लिखे हैं और अच्छी सोच रखने वाले युवा नेता हैं. अपने साथ बिल गेट्स को ले गए....इरादा क्या था कुछ समझ में आता कुछ नहीं भी....खैर पहली दफा तो यही लगता है वो कुछ न कुछ आर्थिक सहायता या फिर कोई संस्थान वहां पर खुलवाना चाहते हैं....दूसरी भाषा में कहें तो बिल गेट्स का पैसा लगवाना चाहते हैं....चलो शुक्र है...इन पचास सालों में कुछ तो अच्छा होगा अमेठी में या फिर वही गरीबी और वही दुःख भरी दास्ताँ दिखाई देगी...शायद वहां कि जनता अब विकास के इंतज़ार में भूखी बैठी है....खैर राहुल गाँधी पीआर [पब्लिक रिलेसन ]में परफेक्ट नेता बन गए हैं . उनको देख कर बिपक्षी दलों के कुछ नेता भी उन्ही के राह में चलने लगे हैं...कहीं भी गाडी रोक कर गरीब आदमी का हाथ पकड़ लो, घर में जा कर खाना खा लो,हाल चाल पूछ लो.....आधी रात में कमरे से निकल कर सीधे गाँव में घुस जाओ...खुद भी मत सोना और गाँव वालों को भी मत सोने दीजिये.....ये लोजिक समझ नहीं आया....मिलना तो दिन में भी हो सकता है ....?जहाँ तक सुरक्ष्या और खतरे वाली बात है रात में तो और भी ज्यादा है....खैर अपना अपना अंदाज है ! मगर एक बात काबिले तारीफ है राहुल कम से कम अपने इलाके में जाते तो हैं वहीं आजकल के नेता लोग चुनाव जीतने के बाद सब कुछ भूल जाते हैं....कि उनका संसदीय इलाका कौन है.....और अपने लुटियन जोने के बिल से निकलने में घबराते हैं......

बिल गेट्स ने उत्तराखंड में अपना ठिकाना बना लिया अब अगला अमेठी तो नहीं है ये देखना होगा? राहुल गाँधी भी शंका में रहेंगे तब तक जब तक मायावती कि सरकार रहेगी...क्यूंकि तब तक कोई प्रोजेक्ट बिना बहनजी के हरी झंडी से हो पाना संभव होगा या नहीं देखना वाली बात होगी...फिर भी बिल गेट्स जैसे इंसान का आना अच्छी बात है.....! बेस्ट ऑफ़ लक राहुल & बिल

1 टिप्पणी:

Unknown ने कहा…

manoj ji apka nazariya desh ko tarakki karte huye dekhne jaisa laga. jaan kar khushi huyi ki aap ek alag tarah ka blog chala rahe hain. ham ise ek muheem bhi kah sakte hain. apko badhai iss prayas ke liye...

Дели: правительство Индии вводит запрет на 59 китайских приложений, включая работу Tiktok в Индии, в том числе UC Brozer

-Collab на Facebook может заменить Tik Tok, может скоро запустить Collab в Индии -Решение заставило китайские технологические компании сд...