शनिवार, 14 मार्च 2020

AIIMS ऋषिकेश के दूसरे दीक्षांत समारोह में गृह मंत्री अमित शाह ने की शिरकत-

  • -जल्द दुनिया में सबसे ज्यादा डॉक्टर भारत में होंगे, मेडिकल के क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं मजबूत काम : अमित शाह 
  • -अमित शाह ने डाक्टरों से कहा सेवा समर्पण भाव से देश की सेवा करें, मिलेगा काम करने का अच्छा प्लैटफॉर्मअमित शाह 
  • -AIIMS निदेशक प्रो डॉ रविकांत के कामों की गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने की तारीफ़
ऋषिकेशगृहमंत्री अमित शाह AIIMS ऋषिकेश के दूसरे दीक्षांत समारोह में शिरकत की. वे आज उत्तराखंड में एम्स ऋषिकेश के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। डॉक्टरों को और नर्सों को डिग्री प्रदान करते हुए कहा शाह ने कहा डॉक्टर हमेशा से भगवान की तरह आज भी देखे जाते है। कम से कम हम जैसे लोगों ने डॉक्टर को बहुत सम्मान के भाव से देखा है। उन्होंने कहा कि अगर भरोसा डॉक्टर और मरीजों में टूटा है तो उन सभी कारणों पर डॉक्टरों को विचार करना चाहिये। 

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि किसी गरीब का ईलाज करते समय यदि डॉक्टर सेवा भाव दिखाएंगे तो निश्चित रुप से भगवान के तौर पर देखने वालों की संख्या बढ़ेगी। उन्होंने अफसोस जताया है कि हाल के दिनों में डॉक्टरों में सेवा भाव में कमी आई है। लेकिन इसके वाबजूद बड़ी संख्या में ऐसे हजारों डॉक्टर है जो मरीजों का ईलाज करते समय संवेदना का परिचय देते है। जिनकी तारीफ होनी चाहिएसम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा स्वास्थ्य क्षेत्र में देश को आगे बढ़ाने की जरुरत है। इसके लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में बेहतर प्लेटफॉर्म तैयार किया है।काम करने का माहौल तैयार किया है जिसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे. उन्होंने डॉक्टरों से आह्वान किया भारत को स्वास्थ्य के क्षेत्र में दुनिया भर में सर्वोच्च स्थान पर ले जाने की जरुरत है। 
उन्होंने कहा आने वाले समय में ऐसा समय आएगा जब सबसे ज्यादा डॉक्टर्स भारत में होंगे. उन्होंने कहा कि देश में पिछले 6 साल में स्वास्थ्य को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने गई कदम उठाये है। उन्होंने कहा कि हमें सभी लोगों तक सस्ता और सुलभ स्वास्थ्य पहुंचाने की आवश्यकता है। आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए कहा की यह योजना विश्व की सबसे बड़ी हेल्थ योजना है और इससे लाखों करोड़ों लोग लाभाविंत हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के सभी गांवों तक स्पेशलिस्ट डॉक्टर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये मोदी सरकार लगी हुई है
उन्होंने AIIMS ऋषिकेश के कार्यक्रम प्रस्तुतीकरण की भी तारीफ की और संस्थान के निदेशक प्रो डॉ रविकांत और उनकी टीम के तारीफ के पुल बांधे. उन्होंने कहा जिस तरीके से उन्होंने व् उनकी टीम ने काम किया है वह तारीफ के लायक है
Image result for amit shah in rishikesh
शाह ने सम्बोधित करते हुए कहा देश भर में वर्तमान में 22 एम्स को लेकर कार्य है प्रगति पर है. उन्होंने कहा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 6 नए एम्स की स्थापना करके स्वास्थ्य क्षेत्र में एक क्रांति की शुरुआत की थी. उन्होंने कहा कि 130 करोड़ की आबादी देश पर बोझ नहीं बल्कि ताकत है. चिकित्सा के क्षेत्र में केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 60 करोड़ से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत सामाजिक सुरक्षा प्रदान की है. अब तक 91 लाख लोग इस योजना का लाभ भी पा चुके हैं. 

अटल जी ने उत्तराखण्ड को बहुत कुछ दिया, उत्तराखण्ड राज्य की नीँव रखी ऋषिकेश AIIMS को बनाया. उनकी नीतियों का अनुसरण करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने उन नीतियों को आगे बढ़ाया है. आज पीएम मोदी देश भर में 22 एम्स की स्थापना को लेकर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सभी राज्य में एक एम्स स्थापित होनी चाहिये ऐसा हमारी सरकार का मानना है और उसी दिशा में आगे काम कर रहे हैं हम लोग .उन्होंने कहा कि पिछले 6 साल में ही देश भर में लगभग 29,000 एमबीबीएस की और 17,000 पीजी की सीटें बढ़ाने का फैसला किया गया है ताकि स्वस्थ्य सेवायें बढ़ाई जाए और लोगों को उचित उपचार मिल सके. उन्होंने संकेत दिया कुछ ही दिनों में 10,000 पीजी बढ़ाई जा सकती है

गृह मंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी ने अपने विजन से भारत को स्वस्थ बनाने के काम को अलग अलग हिस्सों में बांटा है. लोग बीमार ही पड़ें. इसके लिए फिट इंडिया, योग और मिशन इंद्रधनुष जैसे कार्यक्रम चल रहे हैं. अगर बीमारी हो गई तो, लोगों को अच्छा इलाज मिलेइसके लिए अच्छे अस्पताल और मेडिकल कॉलेज बनाने पर काम चल रहा हैमेडिकल शिक्षा की सीटों में बढ़ोतरी की गई है. जो लोग इलाज में पैसा खर्च नहीं कर सकते उनके लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई है. समारोह के दौरान AIIMS परिसर में बनने वाले कई भवनों का भी इलेक्ट्रॉनिक बटन दबा कर किया शिल्यानास
कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, नैनीताल सांसद अजय भट्ट, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत भी मौजूद थे. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, वन मंत्री हरक सिंह रावत, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत, ऋषिकेश महापौर अनीता ममगाई, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेश बंसल भी उपस्थित थे। गौरतलब है AIIMS ऋषिकेश की नीँव NDA  सरकार के समय में रखी गयी थी तब से अब तक यह संस्थान उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में अहम भूमिका निभा रहा है

कोई टिप्पणी नहीं:

Дели: правительство Индии вводит запрет на 59 китайских приложений, включая работу Tiktok в Индии, в том числе UC Brozer

-Collab на Facebook может заменить Tik Tok, может скоро запустить Collab в Индии -Решение заставило китайские технологические компании сд...