रविवार, 15 मार्च 2020

इटली की युवती संदिग्ध हालत में AIIMS ऋषिकेश में भर्ती-

-होली की बाद से थी बुखार से पीड़ित, ब्लड सैम्पल  भेजा गया है पुणे 

ऋषिकेश : (मनोज रौतेला) योग नगरी ऋषिकेश कोरोना वायरस के खौफ से सहमी हुई है. देश दुनिया से सैलानी ऋषिकेश आते रहते हैं. ऐसे में ऋषिकेश को काफी एहतियात बरतने की आवश्यकता है.  आज लक्ष्मण झूला क्षेत्र में रह रही एक इटली की महिला पर्यटक को AIIMS  ऋषिकेश  में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि युवती में कोरोना के मिलते-जुलते लक्षण दिखाई दिए हैं।पुणे से रिपोर्ट आने के बाद ही डॉक्टर फैसला लेंगे तब तक युवती युवती अंदर ऑब्जर्वेशन रहेगी हॉस्पिटल में. युवती को बुखार की शिकायत होने के बाद थाना पुलिस ने एम्स में भर्ती करा दिया आज. ऐम्स ऋषिकेश ने संदिग्ध महिला के खून के सैंपल लेकर जांच के लिए पुणे लैब को भेज दिया है, तब तक एहतियात के तौर पर विदेशी महिला एम्स में भर्ती रहेगी।
युवती के बारे में लक्ष्मण झूला क्षेत्र में एक होटल संचालक ने पुलिस को सूचना दी . महिला अपने   कमरे  से बहुत  कम  बाहर निकलती  है. कई  दिनों  से उसके  होटल  में थी हुई है. शाक होने पर  पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने महिला से बात की तो उसने अपने आप को बीमार बताया. पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना उच्चाधिकारियों और एम्स के डॉक्टरों को दी. 
जिसके बाद 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और विदेशी को अपने साथ ले गई. जैसे ही इलाके में मेडिकल टीम पहुंची आस पास के लोगों में हड़कंप मच गया. इस संबंध में जब एम्स के डॉक्टरों से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि फिलहाल अंडर ऑब्जर्वेशन है मामला संदिग्ध लग रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही साफ़ कह पाएंगे.  सैंपल लेकर पुणे भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही कोरोना का मामला स्पष्ट हो पाएगा. डॉक्टरों की टीम महिला को रेगुलर देख रही है. गौरतलब है की ऋषिकेश में हजारों की तादात में विदेशी आते हैं घूमने कोई योग सीखने. ऐसे में चीन के बाद इटली कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. सबसे ज्यादा मौतें चीन के बाद इटली में हुई हैं फिर स्पेन और अमेरिका में हुई हैं. अगर यही हालात रहे तो पर्यटन को काफी धक्का लगेगा आने वाले दिनों में. 

कोई टिप्पणी नहीं:

Дели: правительство Индии вводит запрет на 59 китайских приложений, включая работу Tiktok в Индии, в том числе UC Brozer

-Collab на Facebook может заменить Tik Tok, может скоро запустить Collab в Индии -Решение заставило китайские технологические компании сд...