गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

लॉक हुआ दिल्ली देहात का दीनपुर गांव, आस-पास के कॉलोनियों में खौफ

लॉक  हुआ  दिल्ली  देहात  का  दीनपुर गांव,  आस-पास  के  कॉलोनियों  में  खौफ-


  • लोगों की आवाजाही पर रोक, लोगों को घर पर ही मिलेगा जरुरी सामान l
  • दिल्ली सरकार के हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर ले सकते हैं मदद l
  • सभी के लिए मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, अनदेखी करने पर होगी कार्रवाई l
नई दिल्ली:देश की राजधानी है दिल्ली. जिनके आसपास लगभग 80 से ज्यादा गाँव पड़ते हैं l इसलिए इस क्षेत्र को राजधानी का देहात इलाका कहा जाता है. इस इलाके में एक दीनपुर गाँव है ( जिसे दीनदारपुर गाँव भी कहा जाता है ) l आजकल कोरोना संक्रमण के चलते यह गाँव सुखियों में है. इस गाँव में एक ब्यक्ति संक्रमित होने के बाद हड़कंप मच गया था. ब्यक्ति  मरकज में शिरकत करने गया था . वहीं से संक्रमित हुए ऐसा अंदेशा है. इसलिए उसके घर को भी पुलिस ने सील कर दिया है. घर के अन्य लोगों को भी संक्रमण होने की संभावना है
ऐसे में गाँव को कल पुलिस प्रशासन ने सील कर दिया. सील करने के बाद देहात क्षेत्र में हड़कंप मच गया. दीनपुर गाँव नजफगढ़ क्षेत्र में पड़ता है. नजफगढ़-गुरुग्राम मुख्य रोड पर यह गाँव पड़ता है. इस गाँव में अधिकतर मुस्लिम आबादी है. इस गाँव के चारो तरफ अलग-अलग कॉलोनियां बस चुकी हैं. अधिकतर लोग दूसरे राज्यों से आ कर बस गए हैं. ऐसे में गाँव को सील करने के बाद हर कोई खौफ में हैं. कहीं संक्रमण उनके कॉलोनी में तो नहीं फ़ैल गया है ? पता नहीं कौन कहाँ से आया है? इसलिए एहतियातन पुलिस प्रशासन ने गाँव को सील किया है ताकि हर एक घर, गली, क्षेत्र की स्कैन हो सके. जिससे संक्रमण फैलने की गुंजाइश न रहे. गाँव से लगते कॉलोनियों में दीनदरपुर एक्सटेंशन, दुर्गा विहार फेज-I और फेज -II श्याम विहार, मुनिरका कुञ्ज, शिवपुरी, दाताराम पार्क पड़ती है. ऐसे में कॉलोनी वासियों का कहना है सील होने के बाद हम लोग भी ख़ास तौर पर एहतियात बरत रहे हैं और अलर्ट हैं 
दीनदारपुर एक्सटेंशन निवासी व पूर्व एयर फ़ोर्स अधिकारी के बेटे हरीश दुबे का कहना है कि वे खास एहतियात बरत रहे हैं. साथ ही अपने घर में परिवार को खास तौर पर बाहर न जाने और जाते हैं तो जाते समय पूरी सुरक्षा के साथ जाने की अनुमति होती है. मास्क, हाथों में ग्लव्स, सोशल डिस्टेंस बना कर चलने को प्रमुख तवज्जो दे रहे हैं. उनक कहना है उनके पिता के. एन. दुबे भी एयरफोर्स मेडिकल स्टाफ से सेवानिवृत अधिकारी हैं . इसलिए हम लोग आस-पास पडोसी लोगों को बीच खास एहतियात बरतने के लिए कह रहे हैं.
हरीश दुबे 
ऐसे ही एनडी भट्ट है जो पिछले 20 सालों से कॉलोनी में रह रहे हैं. कॉलोनी में सामाजिक कार्यों में काफी सक्रिय रहते हैं.” कोरोना वायरस के कारण वे अपने परिवार को हिदायत दे रहे हैं कोई बाहर नहीं जायेगा. जो जरुरी सामान चाहिए वे खुद लाकर देंगे l उनका कहना है दीनपुर गाँव हमारी कॉलोनी से लगा हुआ है l संक्रमण कहीं से भी फैल सकता है l इसीलिए इसे गंभीरता से ले रहे हैं. पुलिस- प्रशासन जो कह रहा है उसे फॉलो कर रहे हैं.”
एनडी भट्ट
एयर लाइन सेक्टर में काम करने वाले जीतेन्द्र कांडपाल का कहना है “आप बाहर जाते हैं तो आपको हर तरह के लोग मिलेंगे. आपको कुछ नहीं पता होता है कौन आदमी कहाँ से किस से मिल के आया है. ऐसे में हमें खास तौर पर एहतियात बरतने की जरुरत है जिसे हम गंभीरता से ले रहे हैं. हाथों में ग्लव्स, मुंह में मास्क और बाजार जाते समय सोशल डिस्टेंस के साथ ध्यान रख रख रहे हैं.”
जीतेन्द्र कांडपाल
प्रताप सिंह बीएसएफ से सेवानिवृत अधिकारी हैं उनका कहना है “गाँव सील होने के बाद गली घर के आगे सब्जी वाला, फल वाला, दूध वाला, सफाई वाला, अखबार वाला जो भी घर पर आ रहा है, उससे दुरी बनाकर सामान ले रहे है l साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क-ग्लव्स के साथ बाहर निकल रहे हैं. पुलिस-प्रशासन का जो भी निर्देश है उसका पलायन किया जा रहा 
प्रताप सिंह
हरवंश जो युवा हैं और आर्किटेक्चर हैं. आजकल लॉकडाउनके चलते घर पर हैं  उनका कहना है “पढ़े लिखे लोग तो समझ रहे हैं लेकिन जो पढ़े लिखे नहीं है उनको हम समझाने का काम कर रहे हैं l खासकर अब जब बगल में दीनपुर गाँव सील हो गया है, संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे अपने आपको सुरक्षित रखें. मास्क, सेनिटाइजर, हाथ कैसे धोने हैं कितने देर तक यह जो भी मिल रहा हैं उसे हम बता रहे हैं. यह हमारी जिम्मेदारी भी बनती है अपना ख्याल रखने के साथ दूसरे को भी जागरूक करना.”
हरवंश 
राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 21 इलाकों को हॉट स्पॉट घोषित कर अगले आदेश तक के लिए सील कर दिया है इनमें से दीनपुर गाँव भी है. राजधानी में ये इलाके सील किए गए हैं. राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के चलते 21 हॉट स्पॉट घोषित किये गए हैं उनकी लिस्ट नीचे दी गयी है.
  • ’ गांधी पार्क, मालवीय नगर के पास सभी प्रभावित गली
  • ’ गली नंबर 6, एल-1 संगम विहार से प्रभावित सभी गली
  • ’ शाहजहांनाबाद सोसायटी, प्लॉट नंबर-1, सेक्टर 11, द्वारका
  • ’ दीनपुर गांव (नजफगढ़ के पास)
  • ’ मरकज मस्जिद व निजामुद्दीन बस्ती
  • ’ निजामुद्दीन पश्चिम (जी और डी ब्लॉक) क्षेत्र
  • ’ बी ब्लॉक, जहांगीरपुरी
  • ’ हाउस नंबर 141 से 180, गली नं 14, कल्याणपुरी
  • ’ मानसरा अपार्टमेंट, वसुंधरा एंक्लेव
  • ’ खिचड़ीपुर की तीन गलियां और हाउस नंबर 5/387, खिचड़ीपुर
  • ’ गली नंबर 9, पांडव नगर
  • ’ वर्धमान अपार्टमेंट, मयूर विहार, फेज 1, एक्सटेंशन
  • ’ मयूर ध्वज अपार्टमेंट, आइपी एक्सटेंशन, पटपड़गंज,
  • ’ गली नं 4, हाउस नंबर जे- 3/115 (नगर डेयरी) से हाउस नंबर जे- 3/108 (अनार वाली मस्जिद चौक की ओर), किशन कुंज एक्सटेंशन
  • ’ गली नंबर 4, हाउस नंबर जे 3/101- 107 कृष्ण कुंज एक्सटेंशन
  • ’ गली नंबर 5, ए ब्लॉक (हाउस नंबर ए 176 से ए-189), वेस्ट विनोद नगर
  • ’ जे,के,एल,एच पॉकेट दिलशाद गार्डन
  • ’ जी, एच, जे, ब्लॉक ओल्ड सीमापुरी
  • ’ एफ- 70 से 90 ब्लॉक दिलशाद कॉलोनी
  • ’ प्रताप खंड, ङिालमिल कॉलोनी
  • ’ बंगाली मार्केट
  • ’ केवल आवश्यक सेवा से जुड़े लोगों को ड्यूटी जाने की अनुमति
  • ’ खाद्यान्न, दूध, सब्जी आदि की डोर स्टेप डिलीवरी कराई जाएगी
  • ’ कोई यदि बीमार होता है तो प्रशासन ही एंबुलेंस उपलब्ध कराएगा
  • ’ आवागमन के लिए जारी किए गए सभी पास निरस्त माने जाएंगे
    ( विभिन्न राज्यों में व्यवस्थाएं अलग-अलग हो सकती हैं )
किसे कहते हैं पूरा लॉकडाउन ?
  • हर घर को सैनिटाइज किया जायेगा l
  • हर चौक पर पुलिस तैनात रहेगी, मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी l
  • जहाँ कहीं जरुरत पड़े तो ड्रोन कैमरे से निगरानी की जायेगी l
  • उस क्षेत्र के हर घर की लिस्ट बनाकर उसकी जांच की जाएगी ताकि संक्रमण को ख़त्म किया जा सके l

कोई टिप्पणी नहीं:

Дели: правительство Индии вводит запрет на 59 китайских приложений, включая работу Tiktok в Индии, в том числе UC Brozer

-Collab на Facebook может заменить Tik Tok, может скоро запустить Collab в Индии -Решение заставило китайские технологические компании сд...