मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

कोरोना ने मध्य प्रदेश में एक और पुलिस अधिकारी यशवंत पाल की ले ली जान

#एक हफ्ते में दो अधिकारी खो चुकी है मध्य प्रदेश पुलिस
उज्जैन :कोरोना के कहर से मध्य प्रदेश को काफी नुकसान हुआ है, एक हफ्ते में 2 पुलिस अधिकारी खो दिए मध्य प्रदेश ने. अभी दो दिन पहले इंदौर में इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी की मौत हुई थी अब शहर के नीलगंगा थाना प्रभारी यशवंत पाल (59) की कोरोना वायरस के इलाज के दौरान इंदौर के अरविंदो अस्पताल में मौत हो गई. ऐसे में मध्य प्रदेश पुलिस के लिए बहुत बड़ा झटका है. क्योँकि यही लोग फ्रंट लाइन में काम कर रहे हैं. इन्ही लोगों के ऊपर सारी व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी है. टीआई पाल के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनकी पत्नी मीना और दोनों बेटियां फाल्गुनी और ईशा को विक्रमादित्य होटल में क्वॉरेंटाइन किया गया था. 15 दिनों तीनों की दो-दो बार जांच के लिए सैंपल लिए गए थे, मगर दोनों सैंपल की रिपोर्ट आज तक स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिली है. एसपी रूपेश द्विवेदी का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ भोपाल में भी इस संबंध में बात कर ली गई थी, मगर उनके परिवार की जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई. गौरतलब है कि रविवार को इंदौर में जूनी इंदौर थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी की भी कोरोना से लड़ते हुए मौत हो गई थी.
यशवंत पाल
प्रदेश में ऐसे समय में पुलिस कर्मी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं जब वे रात दिन काम कर रहे हैं और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उनका अहम योगदान हो रहा है. हर कोई पुलिस कर्मियों की तारीफ कर रहा है. आम जन को पूरा सहयोग दे रहे हैं पुलिस कर्मी. इंदौर में जूनी इंदौर टीआई के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके साथ रहने वाले एक कांस्टेबल भी पॉजिटिव निकले थे. इंदौर और महू में भी एक-एक पुलिस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव हैं, जिनका इलाज चल रहा है. भोपाल में भी कई पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ऐसे में दो मध्य प्रदेश पुलिस ने अपने अधिकारी खो दिए हैं. पुलिस कर्मियों को अपना ख़ास ध्यान रखने की जरुरत है.

कोई टिप्पणी नहीं:

Дели: правительство Индии вводит запрет на 59 китайских приложений, включая работу Tiktok в Индии, в том числе UC Brozer

-Collab на Facebook может заменить Tik Tok, может скоро запустить Collab в Индии -Решение заставило китайские технологические компании сд...