रविवार, 26 अप्रैल 2020

गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुले, पीएम मोदी के नाम से हुई पहली पूजा

देहरादून : चार धामों में से दो धाम गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट आज अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर रविवार को खुल गए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पूरी तरह से पालन किया गया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अक्षय तृतीया महापर्व की शुभ बेला पर मंदिर समिति गंगोत्री को 1100 रुपये दान स्वरूप दिए. वहीं, धाम में पहली पूजा प्रधानमंत्री मोदी के नाम से हुई.
उत्तराखंड में गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों के कपाट खुलने के साथ ही इस वर्ष की चारधाम यात्रा शुरू हो गई. लेकिन यात्री नहीं हैं इस बार. सड़कों पर बिरानी है. होटल, ढाबे,दुकानें सब बंद हैं. हालाँकि पर्वतीय जिलों में सुबह से शाम तक दुकानें खोलने की अनुमति सरकार ने दे दी है और पर्वतीय जिलों में अभी कोई कोरोना से संक्रमित मरीज भी नहीं है. कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन की वजह से इस यात्रा से फिलहाल श्रद्धालुओं को दूर रखा गया है. गंगा पूजन, गंगा सहस्त्रनाम पाठ एवं विशेष पूजा अर्चना के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रोहिणी अमृत योग की शुभ बेला पर दोपहर 12:35 पर पुजारियों, मंदिर समिति के पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में गंगोत्री के कपाट खोल दिए गए. 12 बजकर 41 मिनट पर यमुनोत्री धाम के कपाट खोल दिए गए हैं. इस दौरान सभी लोगों ने मास्क पहने थे और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया था. इससे पहले शनिवार को माँ गंगा की डोली आयी थी मां गंगा की डोली.कल शनिवार को मां गंगा की डोली उनके मायके एवं शीतकालीन प्रवास मुखबा से भैरोंघाटी आई थी और वहां रात्रि विश्राम के बाद सुबह गंगोत्री पहुंची. अब केदारनाथ के कपाट 29 अप्रैल को खुलेंगे वहीं बदरीनाथ के कपाट 15 मई को खुलेंगे. मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल, अध्यक्ष गंगा पुरोहित सभा पवन सेमवाल, सदस्य मंदिर समिति, राकेश सेमवाल, सचिव मंदिर समिति,दीपक सेमवाल, एसडीएम देवेंद्र नेगी, सह सचिव राजेश सेमवाल, पुलिस उपाधीक्षक कमल सिंह पंवार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डीपी जोशी भी मौजूद रहे. इससे पहले आज सुबह मां यमुना की डोली खरसाली से यमुनोत्री धाम के लिए रवाना हुई थी. इस दौरान उन्हें विदा करने के लिए भाई शनिदेव की डोली भी निकली. परंपरा के अनुसार मुखबा गांव से मां गंगा की भोग मूर्ति को डोली यात्रा को शनिवार को ही गंगोत्री धाम के लिए रवाना कर दिया गया था. वहीँ भैरोंघाटी में प्राचीन भैरव मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद डोली यात्रा आज दोपहर तक गंगोत्री धाम पहुंची. चार धाम यात्रा का आगाज हो चुका है लेकिन अभी श्रद्धालु नहीं है. ऐसे में कोरोना संक्रमण से हालात ठीक हो जाएँ तो लोगों को भी आसानी हो जाएगी. सभी ने मंदिर में कोरोना से निपटने और सभी देशवासियों को सुरक्षित रखने के लिए भी प्रार्थना की.

कोई टिप्पणी नहीं:

Дели: правительство Индии вводит запрет на 59 китайских приложений, включая работу Tiktok в Индии, в том числе UC Brozer

-Collab на Facebook может заменить Tik Tok, может скоро запустить Collab в Индии -Решение заставило китайские технологические компании сд...