सोमवार, 20 अप्रैल 2020

मजदूरों के चेहरे पर आयी मुस्कान, कारगी क्षेत्र में मजदूरों के पास पहुंचा गौ गंगा गौरी सेवा चेरिटेबल

#कान्हा थपलियाल अपनी टीम के साथ पहुंचे कारगी बस्ती, सैकड़ों परिवार हुए लाभान्वित 

देहरादून : वर्तमान में कोरोना से देश-दुनिया कराह रहा है. इंसान आज इंसान की मौत देख रहा है. लेकिन वही इंसान इंसानियत के नाते उन लोगों तक पहुँच रहा है जो निवाले के लिए तरस रहे हैं. जो एकांतवास में हैं. जो गरीब हैं जिनके पास खाने के लिए राशन नहीं है.
राशन बांटते हुए कान्हा थपलियाल 
आखिर इंसान को पेट के लिए भोजन रोज चाहिए. लेकिन कैसे  मिलेगा ? ऐसे हालात में ? ऐसे में सामाजिक संगठन भी आगे आये हैं मदद को इन निर्धन मजदूरों के लिए. देहरादून, हरिद्वार क्षेत्र का जाना माना सामाजिक संगठन गौ गंगा गौरी सेवा चेरिटेबल देव भूमि उत्तराखण्ड, देहरादून-हरिद्वार के द्वारा आज देहरादून के कारगी क्षेत्र बस्ती में कोरोना के कहर से एकांतवास में रहे रहे मजदूर परिवारों को राशन बितरित किया गया. जैसे ही संगठन इन बस्ती क्षेत्र में पहुंचा, वहां रह रहे लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गयी.

राशन बांटते हुए कान्हा थपलियाल और सहयोगी 
हर परिवार को राशन मुहैया कराया गया. सबको आगे भी राशन देने की वादा कर उनको एक उम्मीद दी. खास तौर पर अध्यक्ष आचार्य कालिका प्रसाद थपलियाल उर्फ़ कान्हा थपलियाल ने अपने हाथो से राशन बितरण ककिया. उन्ही की वजह से ये गरीब लोग आज राशन ले पाए. उनकी पहल से ही निर्धन,मजदूर लोग आज दो वक्त की रोटी बना पा रहे हैं. कान्हा थपलियाल पहले भी कई जगह सामाजिक कार्यों में सबसे आगे रहे हैं. आम जन की मदद के लिए वे  जब भी समाज को जरुरत होती है सामने खड़े मिलते हैं. आज के कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष गुप्ता ने कहा पूर्ज्य आचार्य जी द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है समाज में जितने भी संपन्न लोग हैं वे आगे आकर इस महामारी कोरोना के संकट से बचने के लिए कार्य करें व् गरीब निर्धन मजदूरों की सहायता करें.
सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से राशन लेते हुए मजदूर 
इस पुनीत कार्यं में श्रीमती मेधा थपलियाल, अलोक कुमार , सोनू सरदार, बाल कृष्ण , शिलोड़ी जी,  कुलदीप , नेगी जी थाना प्रभारी पटेल नगर समेत कई सामाजिक  कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं:

Дели: правительство Индии вводит запрет на 59 китайских приложений, включая работу Tiktok в Индии, в том числе UC Brozer

-Collab на Facebook может заменить Tik Tok, может скоро запустить Collab в Индии -Решение заставило китайские технологические компании сд...