बुधवार, 1 अप्रैल 2020

डॉ. नीरज खैरवाल ने संभाला कुमाऊँ आयुक्त का पदभार-

डॉ. नीरज खैरवाल ने संभाला कुमाऊँ आयुक्त का पदभार बोले 
कोरोना संक्रमण को रोकना, लोगों को सुरक्षित रखना उनकी प्राथमिकता 
हल्द्वानी : आज डॉ. नीरज खैरवाल ने कुमाऊँ आयुक्त का पदभार ग्रहण किया. आयुक्त कार्यालय पहुँच कर उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया. वे वर्तमान में उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी भी हैं. तेज तर्रार अधिकारी के तौर पर जाने वाले पूर्व कुमाऊँ आयुक्त राजीव रौतेला के एक दिन पहले 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो गए थे. उनके सेवानिवृत होने के बाद शासन के आदेशो के बाद DM उधमसिह नगर डा. नीरज खैरवाल ने आज आयुक्त शिविर कार्यालय पहुंचकर आयुक्त कुमाऊं का पदभार ग्रहण किया.पदभार ग्रहण करने के बाद बातचीत करते हुये कुमाऊँ कमिश्नर ने कहा कि मौजूदा समय में कुमाऊँ में हालत सामान्य हैं. कुमाऊं में कोरोना संक्रमण को रोकना तथा लोगों को सुरक्षित रखना उनकी प्राथमिकता में टॉप पर होगा. कुमाऊँ मण्डल की सभी प्रशासनिक इकाईयों के साथ ही स्वास्थ्य बिभाग द्वारा रात दिन निगरानी की जा रही है.
संक्रमण को रोकने लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. मण्डल के सभी जिलों में कन्ट्रोल रूम सक्रिय कर दिये गये हैं. उत्तराखण्ड में कुल 13 जिले हैं. जिसमें से दो मंडल हैं. कुमाऊँ और गढ़वाल मंडलकुमाऊँ मंडल मेंजिले आते हैं और गढ़वाल मंडल में 7 जिले आते हैं. जिलाधिकारियों को उन्होंने कहा कि संक्रमण के सम्बन्ध मे केन्द्र प्रदेश सरकार द्वारा जो एडवाइजरी जारी हो रही हैं उनका अनुपालन किया जाए तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए.साथ ही लाॅकडाउन की अवधि मे लोग घरों मे ही रहें.छूट के समय दैनिक उपयोग की वस्तु खरीदते समय लोग सामाजिक दूरी रखें. उन्होने कहा  यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर हैल्पलाइन नम्बर- 104 पर अवश्य सूचित करेंडा खैरवाल ने कहा कि ड्यूटी पर लगे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी तथा मण्डल के सभी नागरिक मास्क सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्य करें तथा समय-समय पर हैंडवास अथवा साबुन से हाथ जरूर धोऐं. उन्होंने कहा कि बाहर से आने वालों की अनिवार्य रूप से चैकिंग की जाए तथा ऐसे लोगों को चेक भी किया जाए.आयुक्त ने कहा कि नाक बहने,कफ और खांसी, सिर दर्द कई दिनों तक रहने वाले बुखार, निमोनियां इत्यादि जो भी सिम्प्टम  दिखाई दे तत्काल डॉक्टर से सलाह लें,कोरोना वायरस को लेकर भयभीत होने की आवश्यकता नही है. जितना लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रकहेंगे और घरों में रहेंगे कोरोना संक्रमण फैलने से बचे रहेंगे. क्योँकि यह इंसान से इंसान को फैलता है हवा में नहीं.

कोई टिप्पणी नहीं:

Дели: правительство Индии вводит запрет на 59 китайских приложений, включая работу Tiktok в Индии, в том числе UC Brozer

-Collab на Facebook может заменить Tik Tok, может скоро запустить Collab в Индии -Решение заставило китайские технологические компании сд...