शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

उत्तराखंड के इस गांव में मिले जमाती, गाँव में पुलिस फ़ोर्स तैनात

हरिद्वार के गैंड़ीखाता  गाँव में मिले जमाती,गाँव में पुलिस फ़ोर्स तैनात - 
-गाँव को किया गया क्वारन्टाइन, एहतियात के टावर पर किसी को भी गाँव में आने जाने की इजाजत नहीं-

हरिद्वार  :हरिद्वार में एक गाँव में जमातियों के मिलने से हड़कंप मच गया. जैसे ही प्रशासन को सूचना मिली तुरंत पुलिस और प्रशसन की टीम गैंडीखाता गाँव में पहुंची.  हरिद्वार-नजीबाबाद मार्ग पर पड़ता है यह गाँव. बताया जा रहा है कि इस गाँव से कई लोग जमात में गए थे, उसके बाद प्रशासन ने पूरे गांव को ही सील करके जमातियों को होम क्‍वारंटीन में रख दिया है.सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.कोरोना संक्रमण की बढती आशंका देख यहां बाहर से आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी है.यह गांव में गुज्जर लोगों की बस्ती है. यह इलाका श्यामपुर  इलाके में पड़ता है. 

एसएचओ दीपक सिंह कठैत के मुताबिक  गैंडीखाता गुज्जर बस्ती में दिल्ली, देवबंद और अन्य स्थानों से लौटकर आए काफी जमाती हैं. जिसको गांव जाकर सही पाने के बाद पुलिस ने इन सभी गाँव के लोगों को होम क्‍वारंटीन कर दिया गया है. इस तरह एक गांव में इतने जमातियों की संख्या मिलना  हैरान  करने  वाली बात है.हालाँकि अभी निश्चित संख्या नहीं बताई गयी है लेकिन प्रशासन जांच में लगा हुआ है अभी.  इन सब की ट्रेवल  हिस्ट्री  भी निकाली  जाएगी अब. ये लोग  कहाँ-कहाँ  गए, किनसे मिले.क्योँकि  अधिकतर  गुज्जर  बाहर जाते हैं दूध  बेचने. ऐसे में रिपोर्ट का  इन्तजार  रहेगा. 
फिलहाल, गांव में आवाजाही पूरी तरह से बंद करते हुए गांव में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. गुरुवार देर रात तक पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने गुज्जर बस्ती में कैंप लगाए हैं. दिल्ली में निजामुद्दीन में मरकज में संक्रमित लोगों के मिलने के बाद पूरे देशमे हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस प्रशासन हर राज्य में गहरी नजर बनाये हुए है जमातियों पर जो दिल्ली में मरकज में गए थे. अभी तक हरिद्वार में में 338 लोगों को क्‍वारंटीन किया गया है. पुलिस और खुफिया विभाग की मदद से स्वास्थ्य विभाग ने जिले भर से 338 लोगों को मस्जिद, मदरसों, होटल और गेस्ट हाउसों में क्‍वारंटीन किया था. अभी और मिलने कि संभावना जताई जा रही है और अभी भी यह तलाश जारी है.
ज्वालापुर, मंगलौर और रुड़की क्षेत्र में ऐसे 86 लोगों को क्‍वारंटीन किया गया है. इसके अलावा पथरी क्षेत्र में 12 लोगों को फेरुपुर इंटर कॉलेज लाकर मेडिकल कराया गया. बाद में उन्हें जरूरी हिदायत देकर घर भेज दिया गया. इसके अलावा सुल्तानपुर में भी जमात में शामिल एक व्यक्ति को मेला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.लगातार मिल रही हैं जमात की सूचनाएं ऐसे में पुलिस ने बहादराबाद के बौंगला गांव स्थित आर्य इंटर कॉलेज में करीब 40 लोगों को क्‍वारंटीन किया हुआ है. ये लोग अपने परिवार वालों से मोबाइल पर संपर्क में हैं. जरूरी सामान उनके पास पहुंचाया जा रहा है. जो जानकारी छुपायेगा उसके खिलाफ  मामला  दर्ज किये जायेंगे.  निजामुद्दीन मरकज से लौटे जमातियों को घर में ठहराने और इसकी जानकारी छिपाने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इन सभी को पहले ही क्‍वारंटीन किया जा चुका है. सभी जमाती लक्सर कोतवाली के खरंजा कुतुबपुर गांव में चार घरों में ठहरे थे. दिल्ली जमात में हुए शामिल लोगों की संख्या हर राज्य में बढ़ती जा रही है. ऐसे में स्थानीय पुलिस और प्रशासन इसे गंभीरता से ले रहा है. 

कोई टिप्पणी नहीं:

Дели: правительство Индии вводит запрет на 59 китайских приложений, включая работу Tiktok в Индии, в том числе UC Brozer

-Collab на Facebook может заменить Tik Tok, может скоро запустить Collab в Индии -Решение заставило китайские технологические компании сд...